विज्ञापन

बिलासपुर के NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूरों पर गिरा भारी-भरकम स्लैब; 1 मजदूर की मौत और 4 घायल

Bilaspur NTPC Plant Boiler Blast: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है, जहां बॉयलर सेक्शन में मेंटेनेंस के दौरान एक भारी स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई.

बिलासपुर के NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, मजदूरों पर गिरा भारी-भरकम स्लैब; 1 मजदूर की मौत और 4 घायल

Bilaspur Plant Accident: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के एनटीपीसी प्लांट में बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सीपत में स्थित एनटीपीसी प्लांट के बॉयलर सेक्शन में मेंटेनेंस के दौरान एक भारी-भरकम स्लैब अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में पांच मजदूर आ गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला. घायलों में से दो को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. अन्य तीन मजदूरों का एनटीपीसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हादसे की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा की वजह क्या थी? बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने एक मजदूर और 4 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बच्चों के कैरियर से खेल रहा ग्वालियर UN कोचिंग सेंटर, स्टूडेंट्स ने SP ऑफिस में संचालक के खिलाफ की शिकायत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close