Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी हुए ईंधन के नए दाम, यहां जानें आज के ताजा भाव 

Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ईंधन की नई कीमतें जारी की हैं. ऐसे में आप यहां जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के आज के रेट क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है. यहां पेट्रोल के दाम 0.03 पैसे प्रति लीटर और डीजल 0.01 पैसे प्रति कम हुए हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. यहां पेट्रोल और डीजल 0.47 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ईंधन के दाम 

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पेट्रोल 109.70  रुपए  प्रति लीटर पर मिलेगा. जबकि यहां डीजल की कीमत 94.89 रुपए प्रति लीटर है. छत्तीसगढ़ में भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी की हैं. यहां पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में उतार-चढ़ाव चल रहा है. नई कीमतों के मुताबिक, आज शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की नई दर 103.58 रुपए प्रति लीटर है. जबकि यहां डीजल की कीमत 0.47 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ 96.55 रुपए प्रति लीटर है. 

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में फ्यूल के दाम 

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पेट्रोल 105.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपए  प्रति लीटर, बिलासपुर में पेट्रोल 102.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.66 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में पेट्रोल 102.71 रुपए  प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपए प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर, राजनांदगांव में पेट्रोल 103.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.66 रुपए प्रति लीटर, सरगुजा में पेट्रोल 103.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.57 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिकेगा. 

ये भी पढ़ें महाराष्ट्र में बंधक बने छत्तीसगढ़ के मजदूर, ठेकेदार के चंगुल से भागकर आए ग्रामीण ने सुनाई आपबीती

Advertisement

मध्य प्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम

भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.58 रुपए प्रति लीटर, ग्वालियर में पेट्रोल 109.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.51 रुपए प्रति लीटर, जबलपुर में पेट्रोल 108.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.96 रुपए प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर और उज्जैन में पेट्रोल 109 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर की कीमत तय की गई है.  

ये भी पढ़ें कब रुकेगी ESB की मनमानी? लंबे इंतजार के बाद आया ग्रुप-1 परीक्षा का रिजल्ट, दो दिन बाद होल्ड पर डाला

Advertisement