Railway Jobs: रेलवे में आने वाली है इतने हजार पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां जानें-पूरी जानकारी

Railway Recruitment 2025: भारतीय रेलवे जल्द ही 1,036 पदों के रिक्तियां निकालने जा रहा है. ऐसी संभावना है कि ये वैकेंसी जनवरी 2025 में आ सकती है. पूरी जानकारी के लिए ये खबर पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Railway Job Notification Expected Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही मंत्रालय स्तर पर और अलग-अलग श्रेणियों के लिए विस्तृत भर्ती अधिसूचना जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. हालांकि, आधिकारिक अधिसूचना का अभी इंतजार है.

जैसे ही अधिसूचना जारी होगी, उम्मीदवार इसे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,036 रिक्तियां भरी जाएंगी.

इन पदों के लिए आएगी वैकेंसी

इस भर्ती में निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:

पद का नामरिक्तियां
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)338
प्राथमिक रेलवे शिक्षक (PRT)188
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)187
कनिष्ठ अनुवादक (हिंदी)130
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स)3
मुख्य विधि सहायक54
लोक अभियोजक20
शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक18
वैज्ञानिक सहायक/प्रशिक्षण2
वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक3
स्टाफ और कल्याण निरीक्षक59
लाइब्रेरियन10
संगीत शिक्षक (महिला)3
सहायक शिक्षक (महिला)2
प्रयोगशाला सहायक/स्कूल सहायक7
लैब सहायक ग्रेड III12

आरआरबी भर्ती 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹500
  • एससी/एसटी श्रेणी: ₹250

अधिसूचना में निम्नलिखित जानकारी शामिल होगी

पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, रिक्तियों का विस्तृत ब्रेकडाउन, अन्य प्रासंगिक जानकारी और महत्वपूर्ण तारीखों की आधिकारिक अधिसूचना के लिए नियमित रूप से वेबसाइट rrbapply.gov.in चेक करें.

यह भी पढ़ें- यहां दवा नहीं, दारू से किया जाता है दिल का इलाज, इतने मरीजों को ठीक करने का है दावा

Advertisement

भारतीय रेलवे की यह भर्ती प्रक्रिया सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है. विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना का इंतजार करें.

यह भी पढ़ें- धनकुबेर आरक्षक पर गरमाई सियासत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले-व्यापम से भी बड़ा है एमपी का ये परिवहन घोटाला

Advertisement