Petrol-Diesel Price: नये साल पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके जिले में क्या रेट?

Petrol Diesel Rate Today 2 january, 2024: नये साल के मौके पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. ऐसे में आप यहां जानें आपके जिले में क्या है फ्यूल के दाम.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम.

Petrol-Diesel prices in MP-Chhattisgarh: नये साल की शुरूआत हो चुकी. वहीं भारतीय तेल कंपनियाों ने नए साल के मौके पर 02 जनवरी, 2024 को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम अपडेट कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में मामूली बढ़ोतरी

आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.04 पैसे और छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में  0.03 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. एमपी (MP) में मंगलवार को पेट्रोल 109.68 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. नए साल के पहले दिन की बात करें तो प्रदेश में सोमवार को पेट्रोल 109.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. 

Advertisement

वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल औसतन 103.80 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 96.77 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. अगर नए साल के पहले दिन की बात करें तो छत्तीसगढ़ में सोमवार को पेट्रोल 103.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.74 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा था.

Advertisement

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में बारिश की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम?

Advertisement

मध्य प्रदेश के इन शहरों में फ्यूल के दाम

प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दमोह में पेट्रोल का औसतन रेट 109.62 रुपये और डीजल का भाव 94.79 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं बुरहानपुर में पेट्रोल 111.54 और डीजल 96.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.86 रुपये बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि जबलपुर में पेट्रोल औसतन 108.68 रुपये और डीजल की कीमत 93.96 रुपये प्रति लीटर है. कटनी में पेट्रोल औसतन 110.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है.

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में ईंधन के दाम

बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपये और डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. बस्तर में पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दुर्ग में पेट्रोल की औसतन 102.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर बात प्रदेश की राजधानी रायपुर की करें तो यहां पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि रायगढ़ में पेट्रोल 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

ये भी पढ़े: नए साल में छतरपुर पुलिस ने महिलाओं-बेटियों को दिया तोहफा, SP ने जारी किया सशक्त नारी कार्ड