भारतीय तेल कंपनियों (oil companies) ने गुरुवार, 21 सितंबर के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश (madhya pradesh) और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में आज फ्यूल के कीमतों (fuel price) में थोड़ा बदलाव देखा गया है.
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 109.60 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल करीब 94.77 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. कल की तुलना में आज पेट्रोल की कीमत में 0.7 फीसदी की कमी देखी गई है. दरअसल, बुधवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.67 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में आज दाम 0.02 फीसदी घटे हैं.
मंदसौर और नीमच में क्या हैं भाव?
मंदसौर (mandsaur) में पेट्रोल 109.75 रुपये और नीमच (neemuch) में 110.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल के रेट की बात करें तो नीमच में 95.15 रुपये प्रति लीटर, जबकि मंदसौर में 94.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव?
छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की औसत कीमत 103.53 रुपये है, कल की तुलना में दाम 0.02 फीसदी कम हुए हैं. दरअसल, प्रदेश में बीते दिन पेट्रोल की औसत कीमत 103.55 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है कल की तुलना में दाम 0.4 फीसदी घटे हैं. बता दें कि बुधवार को प्रदेश में डीजल 96.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.
ये भी पढ़े: Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, जानिए 21 सितंबर का पूरा शेड्यूल, कहां देख पाएंगे लाइव
रायपुर (raipur) में पेट्रोल 102.45 रुपये और दुर्ग (durg) में 102.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बस्तर में पेट्रोल की कीमत 105.29 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की रेट की बात करें तो रायपुर में इसके दाम 95.44 रुपये हैं, दुर्ग में 95.61 रुपये और बस्तर में 98.23 रुपये प्रति लीटर हैं.