भारतीय तेल कंपनियों ने रविवार, 17 सितंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 109.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल औसत कीमत 94.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पिछले महीने की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.10 फीसदी घटे हैं. जबकि प्रदेश में डीजल की औसत कीमत 94.84 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.03 फीसदी घटे हैं.
MP के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
मंदसौर में पेट्रोल 109.75 रुपये और नीमच में 110.00 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल रेट की बात करें तो नीमच में 95.09 रुपए है. मंदसौर में 94.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें यहां
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की औसत कीमत 103.54 रुपये है. जो पिछले महीने की तुलना में दाम 0.03 फीसदी कम हुए हैं. दरअसल, प्रदेश में बीते महीने पेट्रोल की औसत कीमत 103.57 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये और दुर्ग में 102.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बस्तर में पेट्रोल की कीमत 105.29 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की रेट की बात करें तो रायपुर में 95.44 रुपये है. दुर्ग में 95.61 रुपए, बस्तर में 98.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढे़: उज्जैन में बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से 3 की मौत, आठ घायल
दरअसल, भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी करती है. हालांकि राज्य सरकार तेल की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती है और यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.
ये भी पढ़े: भिंड-ग्वालियर NH पर टायर फटने से पलटी पिकअप, 4 की मौत, दो घायल