Petrol-Diesel Price in MP-CG: कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी, जानिए मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में क्या हैं फ्यूल के दाम?

MP-Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 04 अक्टूबर, 2023 को डब्लूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 89.42 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 91.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
भोपाल/रायपुर:

Petrol-Diesel Price in MP-CG Today : देश के सभी शहरों के लिए बुधवार, 04 अक्टूबर को  पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट्स जारी हो चुके हैं. भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने सुबह 6 बजे ईंधन की नई ​कीमत (Fuel Prices) जारी कर दी हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट बदल चुके हैं. 

बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की कीमत में 08 पैसे और डीजल की कीमत में 07 पैसे की कमी दर्ज की गई है. आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत  94.83 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि बीते दिन एमपी में पेट्रोल 109.73 रुपये और डीजल 94.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ के इन शहरों में क्या हैं फ्यूल के रेट, जानें यहां

अगर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत में 01 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल के दाम स्थिर हैं. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 103.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम  96.68 रुपये है. कल यानी 03 अक्टूबर की बात करें तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 103.71 रुपये और डीजल का दाम 96.68.रुपये था.

ये भी पढ़े: Satna News : 3 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

Advertisement

MP के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है. बुरहानपुर में पेट्रोल 111.54 रुपये और डीजल 96.58 रुपये लीटर है. दमोह में पेट्रोल के दाम 109.62 रुपये और डीजल के दाम 94.79 रुपये लीटर है. कटनी में पेट्रोल प्राइस 109.70 रुपये और डीजल 94.88 रुपये लीटर है.

छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये लीटर बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल 103.92  रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है. दुर्ग में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.61 रुपये लीटर बिक रहा है. 

Advertisement

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी 

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 0.21 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 89.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार रकर रहा है, जबकि और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) बिना किसी बदलाव के 91.05 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event : भोपाल में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन, रायपुर में नि:शुल्क प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर

Advertisement