Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट, जानें छत्तीसगढ़ में क्या है रेट?

MP-CG Petrol-Diesel Price: आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 0.07 पैसे और डीजल के दाम में 0.06 पैसे की कमी हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 0.04 पैसे और डीजल के रेट में 0.05 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भारतीय तेल कंपनियों ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) सहित पूरे देश भर में शनिवार, 13 जनवरी को पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी कर दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, दोनों राज्यों में फ्यूल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 0.07 पैसे और डीजल के दाम में 0.06 पैसे की कमी दर्ज की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 0.04 पैसे और डीजल के रेट में 0.05 पैसे की गिरावट हुई है.

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम

आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.85 रुपये हैं. अगर बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को पेट्रोल 109.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल 94.91 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 103.73 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.69 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को पेट्रोल 103.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के रेट 93.90 रुपये प्रति लीटर है. अनूपपुर में पेट्रोल की औसतन कीमत 111.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.81 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.66 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.75 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है. खंडवा में पेट्रोल 111.06 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. इधर, कटनी में पेट्रोल 109.77 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 94.95 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने कहा- जनता से किए वादों के लिए अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो मैं तैयार हूं

Advertisement

रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के इन शहरों के फ्यूल रेट यहां जाने 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल 102.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.54 रुपये प्रति लीटर है. रायगढ़ में पेट्रोल की औसतन कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. बस्तर में पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल के रेट 98.23 रुपये प्रति लीटर है. अगर कांकेर की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.59 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.56 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट: सुबह कोहरा, रातें ठंडी... दिन में खिली धूप, पारा 5 डिग्री तक पहुंचा