MP और Chhattisgarh के Petrol-Disel के दामों में नहीं कोई खास परिवर्तन, मामूली सी गिरावट

मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत इस माह में 94.89 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 94.79 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.11 फीसदी बढ़ी है वहीं छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत इस माह में 95.96 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 96.39 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.45 फीसदी घटी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है हां हल्की सी गिरावट जरूर देखी जा रही है
भोपाल/ रायपुर:

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों में ज्यादा परिवर्तन नहीं हुआ है हां हल्की सी गिरावट जरूर देखी जा रही है. हालांकि इन दोनों राज्यों के कुछ शहरों में कल के मुकाबले कीमतों में हल्की सी बढ़ोत्तरी भी देखी गई है.

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत के आंकड़े

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 9 सितंबर को 109.70 रुपये प्रति लीटर रही. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत इस माह में 109.70 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 109.60 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.09 फीसदी बढ़ीं है. सितंबर के दौरान पेट्रोल का अधिकतम दाम 111.98 रुपये प्रति लीटर रहा. सितंबर के दौरान पेट्रोल का न्यूनतम दाम 108.29 रुपये प्रति लीटर रहा है. 

ये भी पढ़ें: जानिए, MP और Chhattisgarh में Petrol-Disel के दाम.....किस शहर में है सबसे मंहगा फ्यूल ?

छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत के आंकड़े

वहीं अगर छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतों की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत 9 सितंबर को 103.58 रुपये प्रति लीटर रही. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत इस माह में 102.98 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थीं, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 103.42 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.43 प्रतिशत घटी है. सितंबर के दौरान पेट्रोल का अधिकतम दाम 106.85 रुपये प्रति लीटर रहा वहीं सितंबर के दौरान पेट्रोल का न्यूनतम दाम 102.14 रुपये प्रति लीटर रहा है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल - डीजल की कीमतों में बहुत ही मामूली सी गिरावट हुई

मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत के आंकड़े

मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत 9 सितंबर को 94.89 रुपये प्रति लीटर रही. डीजल की कीमत इस माह में 94.89 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 94.79 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.11 फीसदी बढ़ी है. सितंबर के दौरान डीजल का अधिकतम दाम 96.97 रुपये प्रति लीटर रहा. सितंबर के दौरान डीज़ल का न्यूनतम दाम 93.57 रुपये प्रति लीटर रहा है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत 9 सितंबर को 96.55 रुपये प्रति लीटर रही. डीजल की कीमत इस माह में 95.96 रुपये प्रति लीटर से शुरू हुई थी, जो पिछले माह की अंतिम तारीख के 96.39 रुपये प्रति लीटर की तुलना में 0.45 फीसदी घटी है. सितंबर के दौरान डीजजल का अधिकतम दाम 99.77 रुपये प्रति लीटर रहा. सितंबर के दौरान डीजल का न्यूनतम दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर रहा है.

Topics mentioned in this article