MP-Chhattisgarh Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुई जारी, जानें अपने शहर का भाव

MP-CG Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रविवार पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में मामू बदलाव किया गया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की औसत कीमत  109.70 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल की कीमत 103.58 रुपए प्रति लीटर है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

MP-CG Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने रविवार को देशभर के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी की. हालांकि, इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) तेल की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है. पूरे मध्य प्रदेश में पेट्रोल औसतन 109.70 रुपए प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में डीजल 10 पैसे प्रति लीटर की कमी के साथ औसतन 94.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

छत्तीसगढ़ में भी नहीं हुआ कोई खास बदलाव

मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. यहां पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर इजाफे के साथ 103.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत में भी इजाफा हुआ है. यहां रविवार को डीजल की कीमत में 49 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया गया है. यहां डीजल औसतन 96.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जोकि एक दिन पहले 96.06 रुपए प्रति लीटर था.

Advertisement

मध्य प्रदेश में भोपाल समेत जिलों के फ्यूल  रेट

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

बुरहानपुर में पेट्रोल की कीमत 111.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.58 रुपये प्रति लीटर है.

दमोह में पेट्रोल की कीमत 109.62  रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.79 रुपये प्रति लीटर है.

इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.86 रुपये प्रति लीटर है.

ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर है.

जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 109.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.36 रुपये प्रति लीटर है.

कटनी में पेट्रोल की कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.50 रुपये प्रति लीटर है.

पन्ना में पेट्रोल की कीमत 110.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.48 रुपये प्रति लीटर है.

रीवा में पेट्रोल की कीमत 110.98  रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.06 रुपये प्रति लीटर है.

सतना में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.20 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर सख्त CM मोहन यादव, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को सौंपी संभागों की जिम्मेदारी
 

छत्तीसगढ़ के शहरों में भी बदल गए फ्यूल के दाम

बस्तर में पेट्रोल की कीमत 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.23  रुपये प्रति लीटर है.

बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 106.85  रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.77 रुपये प्रति लीटर है.

दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.61 रुपये प्रति लीटर है.

जशपुर में पेट्रोल की कीमत 103.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.37 रुपये प्रति लीटर है.

कांकेर में पेट्रोल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.89  रुपये प्रति लीटर है.

कोरबा में पेट्रोल की कीमत 102.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.13 रुपये प्रति लीटर है.

मुंगेली में पेट्रोल की कीमत  103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.60   रुपये प्रति लीटर है.

रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.44  रुपये प्रति लीटर है.

रायगढ़ में पेट्रोल की कीमत 103.17  रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.15 रुपये प्रति लीटर है.

सुकमा में पेट्रोल की कीमत 106.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 99.18 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP के ई-नगर पालिका पोर्टल पर हुआ साइबर हमला, 412 शहरी इलाकों को करता है कवर