Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में फ्यूल के दाम में बदलाव, यहां जाने छत्तीसगढ़ में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट?

MP-Chhattisgarh Petrol-Diesel Price:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है. मंगलवार को WTI क्रूड ऑयल 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 78.15 प्रति बैरल बिक रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम.

Madhya Pradesh Chhattisgarh Petrol-Diesel Price Today 16 January, 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की (Crude Oil Price) कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार,16 जनवरी की सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड ऑयल 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 78.15 प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर में फ्यूल के ताजा दाम जारी कर दी है. ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है, जबकि मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रेट में 0.04 पैसे की कमी आई है. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के रेट

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 103.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल औसतन 96.70 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसतन कीमत 109.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 94.83 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. अगर बीते दिन की बात करें तो सोमवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था, जबकि डीजल की कीमत 94.87 रुपये प्रति लीटर थी. 

Advertisement

रायपुर से रायगढ़ तक... जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की औसतन कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. इधर, रायगढ़ में पेट्रोल  102.75 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल 106.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 99.43 रुपये प्रति लीटर है. अगर बस्तर की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 98.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कांकेर में पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 96.89 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल औसतन 95.61 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

ये भी पढ़े: सराहनीय कदम: आरोपी असिस्टेंट की गई नौकरी, अभ्यर्थी से जॉब के बदले शारीरिक संबंध बनाने की करी थी डिमांड

Advertisement

भोपाल सहित मध्य प्रदेश के इन राज्यों में फ्यूल के दाम

राजधानी भोपाल में पेट्रोल औसतन 108.65 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. अनूपपुर में पेट्रोल की औसतन कीमत 111.44 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.64 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.74 रुपये प्रति लीटर है. अगर इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल औसतन 108.66 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 109.04 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.26 रुपये प्रति लीटर है. इधर, खंडवा में पेट्रोल औसतन रेट 111.06 रुपये प्रति लीटर से कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. कटनी की बात करें तो यहां  पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. 

ये भी पढ़े: MP Weather News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से मिली राहत, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल