Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. शुक्रवार को दोनों राज्यों में फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आप यहां जानें आपके जिले में क्या है फ्यूल के दाम.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भारतीय तेल कंपनियों ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी कर दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, दोनों राज्यों में फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी हुई हैं. शुक्रवार, 12 जनवरी को मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम में 0.31 पैसे और डीजल के दाम में 0.26 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में 0.59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

आज मध्य प्रदेश में पेट्रोल 109.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.91 रुपये हैं. अगर बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को पेट्रोल 109.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा था. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 103.77 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.74 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को पेट्रोल 103.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. 

Advertisement

भोपाल से कटनी तक... यहां जाने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 93.58 रुपये प्रति लीटर है. अनूपपुर में पेट्रोल के दाम औसतन 111.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल 110.50 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 95.62 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.70 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.97 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां पेट्रोल की औसतन कीमत 108.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की 93.84 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. खंडवा में पेट्रोल 110.54 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.66 रुपये प्रति लीटर है. इधर, कटनी में पेट्रोल औसतन 110.29 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल 95.42 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Weather Update: ठंड से कांप रहा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, घने कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.45 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. रायगढ़ में पेट्रोल औसतन 103.43 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल के दाम 96.41 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.14 रुपये प्रति लीटर है. अगर बस्तर की बात की जाएं तो यहां पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल के रेट 98.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कांकेर में पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक  रहा है, जबकि डीजल 96.89  रुपये प्रति लीटर है. इधर, दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल के रेट 95.77 रुपये प्रति लीटर है. 

ये भी पढ़े: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, स्पेशल ट्रेन भी चलाएगी सरकार, मंत्री ने कही ये बात