Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें फ्यूल के ताजा रेट

Madhya Pradesh Chhattisgarh Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि देश में फिलहाल इसके प्रभाव नहीं देखे जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में बदलाव हुए हैं. तो यहां जानते हैं पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट-

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी.

Petrol-Diesel Price today 23 January, 2024: 22 अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि घरेलू बाजार में इसका प्रभाव देखने को नहीं  मिल रहा है. मंगलवार, 23 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों को जारी कर दिया गया है. मंगलवार को मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखें गए हैं. 

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 94.87 रुपये प्रति लीटर है. अगर बीते दिन की बात करें तो सोमवार को प्रदेश में पेट्रोल 109.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल औसतन कीमत 94.96 रुपये प्रति लीटर थी. यानी कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 0.11 पैसे और डीजल के रेट में 0.09 पैसे की कमी आई है.

Advertisement

वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 96.77 रुपये प्रति लीटर है. बीते दिन यानी रविवार को पेट्रोल 103.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि डीजल की कीमत 96.69 रुपये प्रति लीटर थी. यानी कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फ्यूल के दाम में 0.09 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़े: अवध में आए राम..., दीपों से सजा नर्मदा तट, देर रात तक जबलपुर में चलता रहा रामोत्सव 

Advertisement

भोपाल से खंडवा तक...जानें फ्यूल के ताजा रेट

प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. इधर, अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 111.10 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. छिंदवाड़ा में पेट्रोल की औसतन कीमत 110.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर है. इधर, खंडवा की बात करें तो यहां पेट्रोल का दाम 111.26 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कटनी में पेट्रोल 110.20 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.35 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है. 

रायपुर से रायगढ़ तक...यहां जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इधर, रायगढ़ में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 96.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं दंतेवाड़ा में पेट्रोल के रेट 106.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 99.58 रुपये प्रति लीटर है. बस्तर में पेट्रोल औसतन 105.29 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है, जबकि डीजल की कीमत 98.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर कांकेर की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की औसतन कीमत 96.56 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की औसतन कीमत 102.79 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.68 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

ये भी पढ़े: MP Weather: न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री तक गिरा, देश के 10 सबसे ठंडे शहरों में से एमपी के है चार शहर