Parliament Budget session 2025: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Budget 2025) पेश किया जाएगा. हालांकि संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी को शुरू होगा और ये 13 फरवरी को समाप्त होगा. बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा. बता दें कि बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संसद पहुंचे और देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की कृपा रहे.
'ये बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा'
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गणतंत्र ने 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत गर्व की बात है. इस देश के लोगों ने मुझे तीसरी बार ये जिम्मेदारी दी है और ये इस तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, विकसित भारत का जो संकल्प इस देश ने लिया है उस दिशा में यह बजट सत्र, यह बजट एक नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा कि देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा तब विकसित होकर रहेगा.
उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासी अपने सामूहिक प्रयासों से इस संकल्प को पूरा करेंगे. तीसरे टर्म में हम देश को सर्वांगीण विकास की दिशा में मिशन मोड में आगे बढ़ते जा रहे हैं. इनोवेशन, इक्लूजन और इन्वेस्टमेंट - ये लगातार हमारे आर्थिक गतिविधि के रोडमैप का आधार रहा है.
ये भी पढ़े: Budget: बजट क्या है? यह कितने प्रकार का होता है, क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण? क्यों बनता है हर साल