भूपेश बघेल सरकार से बीजेपी ने की मांग, मंडी शुल्क में की गई बढ़ोतरी वापस ली जाए

बीजेपी का कहना है कि मंडी शुल्क को खत्म करने की बात भूपेश बघेल की पार्टी के ओर से चुनाव में कही गई थी, लेकिन अब यहां पर इसके विपरीत कदम उठाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ द्वारा मंडी शुल्क में की बढ़ोतरी पर अब राजनीति हो रही है. बीजेपी ने इस शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि मंडी शुल्क को खत्म करने की बात भूपेश बघेल की पार्टी के ओर से चुनाव में कही गई थी, लेकिन अब यहां पर इसके विपरीत कदम उठाया गया है.

राज्य के वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंडी शुल्क में तीन दिन पूर्व की गई बढ़ोतरी की निन्दा करते हुए भूपेश सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है. अग्रवाल का आरोप है कि राज्य में गत 13 जुलाई से धान पर लगने वाले मंडी शुल्क को बढ़ाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया गया है.

बृजमोहन अग्रवाल ने इसे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार के ज्यादा मंडी शुल्क वसूलने के चलते मंडी में धान की कीमतों में भारी कमी हुई है. अग्रवाल ने कहा कि 13 जुलाई से पूर्व 2150 रुपए में बिकने वाला धान अब 2000 क्विंटल में बिक रहा है. धान की कीमत में प्रति क्विंटल 150 रूपए की गिरावट के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने एक तरफ घोषणा पत्र में मंडी शुल्क समाप्त करने का वादा किया था और आज लगातार मंडी शुल्क बढ़ाकर ले रही हैं. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है. कांग्रेस ने जो कहा वह कभी पूरा नहीं किया.

Advertisement
Topics mentioned in this article