Remembering Ad Guru Piyush Pandey: भारतीय एडवरटाइजिंग की आत्मा... गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को ऐसे याद किया

Piyush Pandey News: गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को लेकर कहा कि उन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को उसका आत्मविश्वास, आत्मा और उसका स्वदेशी अंदाज दिया. उन्होंने बताया कि पांडे उनके एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे. उन्होंने पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "एक मास्टर बल्लेबाज की तरह, उन्होंने हर शॉट दिल से खेला. आज भारत ने अपना एक सच्चा बेटा खो दिया है."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Remembering Ad Guru Piyush Pandey: भारतीय एडवरटाइजिंग की आत्मा... गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को ऐसे याद किया

Ad Guru Piyush Pandey: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को पद्म श्री विजेता पीयूष पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आवाज ने भारत को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाने का काम किया. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पीयूष पांडे केवल एक एडवरटाइजिंग लीजेंड ही नहीं थे, वे इससे भी कहीं अधिक बढ़कर थे. वे एक ऐसी आवाज थे, जिसने भारत को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया."

आज भारत ने अपना एक सच्चा बेटा खो दिया

गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को लेकर आगे कहा कि उन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को उसका आत्मविश्वास, आत्मा और उसका स्वदेशी अंदाज दिया. उन्होंने बताया कि पांडे उनके एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे. उन्होंने पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "एक मास्टर बल्लेबाज की तरह, उन्होंने हर शॉट दिल से खेला. आज भारत ने अपना एक सच्चा बेटा खो दिया है."

इससे पहले अदाणी ग्रुप के एग्रो और ऑयल एंड गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने भी पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.

उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे प्रिय दोस्त पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, जिन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को ग्लोबल पावरहाउस का आकार दिया. उनके विचार इंडस्ट्री के बेंचमार्क थे. उन्होंने स्टोरीटेलर्स की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. 'ओम शान्ति'."

Advertisement

पीयूष पांडे की पहचान विज्ञापन की दुनिया में एक मिसाल पेश करने के रूप में होती थी. उन्होंने कई ब्रांड के विज्ञापनों में अपनी आवाज देकर कम्युनिकेशन का तरीका ही बदल दिया. पांडे ने हिंदी और भारतीय मुहावरों को विज्ञापनों में शाामिल किया. भारत सरकार की ओर से पांडे को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इससे पहले वे कुछ समय कोमा में रहे.

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पांडे को लेकर कहा कि एक ऐसे इंसान थे, जिन्होंने ऐड इंडस्ट्री पर बहुत बड़ी छाप छोड़ी. उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे जो सबसे ज्यादा याद रहेगा, वह उनके बनाए हुए कैंपेन या उनके बनाए हुए ब्रांड्स नहीं, बल्कि उनकी दिल खोलकर हंसी और जिंदगी को लेकर उनका जबरदस्त जोश होगा. अलविदा, मेरे दोस्त. तुमने हम सबकी जिंदगी को बेहतर बनाया."

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने पीयूष पांडे को भारत के सबसे बेहतरीन कहानीकारों में से एक बताया. उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, "उन्होंने हमें सिखाया कि इमोशन ही क्रिएटिविटी की सबसे सच्ची भाषा है. उनके शब्दों ने ब्रांड्स को इंसान जैसा बनाया और आइडियाज को अमर कर दिया. एक ऐसे लेजेंड को अलविदा, जिन्होंने हमें महसूस कराया, सोचने पर मजबूर किया और हंसाया."

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bonus Payments: 30 नवंबर तक श्रमिकों को जरूर मिलेगा बोनस, श्रम विभाग ने कहा- ऐसे कर सकते हैं शिकायत

यह भी पढ़ें : Samadhan Online: शिकायतों का समाधान करने वाले जिलों को मिलेगा अवॉर्ड, CM ने इतने कर्मचारियों पर लिया एक्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Food Poisoning: जहरीला भोज! 6 लोगों की मौत, उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत, इतने लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप

यह भी पढ़ें : Balaghat News: कुएं में मिला पति-पत्नी का शव; मौत की जांच में जुटी पुलिस