100 वंदे भारत ट्रेनें, 50 नमो भारत ट्रेनें और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाएगी रेलवे, जानें बजट में रेलवे को क्या कुछ मिला?

Budget for Indian Railway: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में रेलवे को 200 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने से लेकर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने तक बहुत कुछ मिला है. इससे रेलवे के नेटवर्क में विस्तार होगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Budget Allocation for Indian Railways

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को संसद में मिडिल क्लास को राहत देने वाला लोकप्रिय बजट पेश किया. संसद में टेबल हुए केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के हाथ क्या कुछ आया, यह सवाल कौतुहल का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं कि केंद्रीय बजट का हिस्सा बन चुके रेलवे को इस साल बजट में क्या मिला?

फटाफट खरीद लें ये 5 शेयर, मिडिल क्लास फ्रेंडली बजट से रॉकेट बन जाएंगे Stocks?

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने केंद्रीय बजट में रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में रेलवे को 200 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने से लेकर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने तक बहुत कुछ मिला है. इससे रेलवे के नेटवर्क में विस्तार होगा.

रेल मंत्री ने रेलवे नेटवर्क और सुविधाओं को अगले स्तर पर ले जाने का वादा किया

रेल मंत्री ने रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपए से रेलवे नेटवर्क और सुविधाओं को अगले स्तर पर ले जाने का वादा किया. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से रेलवे ने 31,000 किमी से अधिक ट्रेन ट्रैक चालू किया, हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन के साथ भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाया, सुरक्षा के लिए नई तकनीक को शामिल किया,आधुनिक स्टेशनों के निर्माण करने के अलावा  41,000 किमी से अधिक रेल रूट के विद्युतीकरण का कार्य किया है. 

200 वंदे भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शामिल है

रेल मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपए की राशि रेलवे के नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा देने के साथ 2014 से हो रहे प्रौद्योगिकी समावेशन को भी बढ़ावा देंगे. उन्होंने बताया कि बजट के तहत स्वीकृत नई परियोजनाओं में 200 वंदे भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शामिल है.

2047 तक परमाणु ऊर्जा से पैदा होगी 100 गीगावाट बिजली? वित्त मंत्री ने आवंटित किए 20 हजार करोड़

रेलवे के स्वीकृत 2.52 लाख करोड़ रुपए से देशभर में 1,000 नए पुल और अंडरपास बनाए जाएंगे. इसमें 4.60 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाएं भी शामिल हैं. वहीं, आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपए के बजट में 1.16 लाख करोड़ रुपए सुरक्षा पर प्रमुख रूप से फोकस है.

नेटवर्क के विस्तार के साथ यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए किए गए हैं बड़े प्रावधान

केंद्रीय बजट में नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं. बजट में प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रौद्योगिकी को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देते हैं और मानते हैं कि प्रौद्योगिकी कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए.

Advertisement

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत 340 किमी से अधिक लंबे मार्ग पर काम पूरा हो गया

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे बुलेट ट्रेन परियोजना पर बहुत तेजी से काम हो रहा हैं. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत अब तक 340 किमी से अधिक लंबे मार्ग पर काम पूरा कर लिया है. यह परियोजना देश में समुद्र के नीचे सुरंग जैसी दुर्लभ तकनीक लाएगी. इसके अलावा भी कई छोटे-छोटे इनोवेशन और तकनीक हैं, जो रेलवे देश में ला रहा है, नदियों और स्टेशनों पर पुल बनाए जा रहे हैं, सारे काम बहुत तेज गति से चल रहे हैं.

New Income Tax BIll: अगले हफ्ते संसद में पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल, जानिए वित्त मंत्री नए कानून को लेकर क्या कहा?

रेलवे के विस्तार के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपए का उपयोग मौजूदा लाइनों के दोहरीकरण और तिहरीकरण के लिए साथ ही नए ट्रैक बिछाने के लिए किए जाने की संभावना है. इसके अलावा नई ट्रेनें चलाने, नए स्टेशन बनाने और सुरक्षा उपाय बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा.

केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे के लिए किया गया है एक दिलचस्प प्रावधान

गौरतलब है बजट में रेलवे के लिए एक दिलचस्प प्रावधान किया गया है. इसमें एयरलाइंस और जहाजों के लिए मौजूदा सुविधाओं की तर्ज पर रखरखाव, मरम्मत और संचालन (MRO) की तरह देश में रेलवे के लिए भी अनुमति प्रदान की गई है, इससे दुनिया में कहीं भी भारत आधारित रेलवे प्रणालियों, मोटरों और इंजनों की मरम्मत से संबंधित काम के माध्यम से रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- देशभर के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 10 हजार से ज्यादा सीटें, वित्त मंत्री ने किया ऐलान