इस बार 'कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट' में क्या है खास? चीता देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़

Kuno Forest Retreat: इस फेस्टिवल के मैनेजर ने बताया था कि कुनो रिट्रीट सीजन 1 साल 2023 में पहली बार आयोजित हुआ था. जब अफ्रीका से चीते ले गए थे. उस वक्त चीते क्वारंटाइन में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kuno

Kuno Forest Retreat: इन दिनों कूनो (Kuno) में चीता रिट्रीट फेस्टिवल 2025 का दूसरा चरण मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित हो रहा है. इस आयोजन में देश से ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक आ रहे हैं. जहां पर्यटक जंगल सफारी और अन्य गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं. इसके अलावा इन दिनों पर्यटकों की कूनो में चीता देखने के लिए भीड़ लगी हुई है. यह फेस्टिवल 70 साल बाद भारत में चीतों के लौटने को लेकर आयोजित किया जा रहा है.

जब पहली बार चीते लाए गए

इस फेस्टिवल के मैनेजर ने बताया था कि कुनो रिट्रीट सीजन 1 साल 2023 में पहली बार आयोजित हुआ था. जब अफ्रीका से चीते ले गए थे. उस वक्त चीते क्वारंटाइन में थे. लेकिन इस बार हमारी उम्मीद कुछ ज्यादा है.  पिछले साल 2024 में हमने रिट्रीट फेस्टिवल आयोजित नहीं किया था. क्योंकि उसका कोई दूसरा कारण था. हमने इस सीजन की शुरुआत इसलिए की है, जिससे चीतों की जनसंख्या और बढ़ जाए.

पहले से चीतों की जनसंख्या बढ़ी

मैनेजर ने आगे कहा कि पहले से चीतों की जनसंख्या काफी बड़ी है. जिससे हमको उम्मीद है कि टूरिस्ट यहां और ज्यादा आएंगे. पिछले और इस अक्टूबर में टूरिस्ट काफी ज्यादा आए हैं. जो हमारे लिए एक मोटिवेशन का काम करता है. इसके अलावा हम लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि पर्यटक यहां आएं और चीता देखें. पर्यटकों का रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है. हम इस फेस्टिवल में पर्यटकों को टेंट सिटी के साथ- साथ चीता सफारी उसके अलावा गेमजोन , योगा, स्टोरी टेलिंग हर चीज का अनुभव करा रहे हैं. इन दिनों कूनो सफारी में चीता के अलावा तेंदुए, नीलगाय, जंगली सूअर जैसे तमाम जानवर दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की 'गुजारिश' ने पूरे किए 15 साल, इच्छामृत्यु पर आधारित थी फिल्म

ये भी पढ़ें: 'ग्लैमी अवार्ड्स 2025' में उर्वशी रौतेला ने पहना इतने करोड़ का आउटफिट, जानें कीमत

Topics mentioned in this article