विज्ञापन

'ग्लैमी अवार्ड्स 2025' में उर्वशी रौतेला ने पहना इतने करोड़ का आउटफिट, जानें कीमत

Urvashi Rautela Latest: सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी उनका बेहतरीन आउटफिट, 7 करोड़ रुपये की कीमत वाली वह अद्भुत ड्रेस जिसे सोने और हाथ से जड़े डायमंड्स से बनाया गया था.

'ग्लैमी अवार्ड्स 2025' में उर्वशी रौतेला ने पहना इतने करोड़ का आउटफिट, जानें कीमत
bollywood news

Urvashi Rautela Latest: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने ग्राजिया मिंत्रा ग्लैमी अवॉर्ड्स 2025 में रेड कार्पेट पर चहलकदमी के साथ उन्होंने पूरे शाम को अपने नाम कर लिया. प्रतिष्ठित ग्लोबल फैशन आइकॉन 2025 खिताब जीतकर उर्वशी ने लक्जरी, एलीगेंस और इंटरनेशनल ग्लैमर की परिभाषा ही बदल दी.

बेहतरीन आउटफिट

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी उनका बेहतरीन आउटफिट, 7 करोड़ रुपये की कीमत वाली वह अद्भुत ड्रेस जिसे सोने और हाथ से जड़े डायमंड्स से बनाया गया था. बेलारूस की मशहूर कुट्योर डिजाइनर डाशा द्वारा डिजाइन की गई यह क्रिएशन फैशन से कहीं आगे थी. यह पहनने योग्य कला थी. इसका हर इंच ऐसी चमक बिखेर रहा था कि नजरें हटाना नामुमकिन था. जैसे ही उर्वशी रेड कार्पेट पर उतरीं, माहौल बदल गया. कैमरे थम गए, फुसफुसाहटें बढ़ गईं और अनुभवी फैशन क्रिटिक्स भी कुछ पलों के लिए नि:शब्द रह गए. यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी अपीयरेंस नहीं थी. यह एक सांस्कृतिक क्षण था, एक याद दिलाने वाला पल कि फैशन भी भावनाएं, कहानी और पावर बन सकता है. उर्वशी रौतेला का लुक हमेशा बाकी एक्ट्रेस से काफी अलग रहता है. जहां उर्वशी रौतेला के फैंस भी उनके आउटफिट की कॉपी करते हैं. आज के समय उर्वशी रौतेला बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं.

उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट

अगर उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म जाट में एक आइटम सॉन्ग करते नजर आई हैं. इससे पहले वह तेलुगू फिल्म डाकू महाराज में भी एक अहम किरदार करती हुई नजर आईं. इस तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अब रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी रौतेला 'वेलकम टू द जंगल', 'ब्लैक रोज' और 'कसूर 2' में जल्द नजर आने वाली हैं. अभी इन फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली की 'गुजारिश' ने पूरे किए 15 साल, इच्छामृत्यु पर आधारित थी फिल्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close