'जनसेवा मित्रों' का फरवरी माह में दूसरा धरना प्रदर्शन, शिवराज सरकार ने किया था नौकरी का वादा

प्रदेश भर से आए जन सेवा मित्र (Jansewa Mitra) स्थाई रोजगार की मांग को लेकर राजधानी भोपाल (Bhopal News) के शाहजहानीं पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने पूरे प्रदेश के हर ज़िले के 9300 जनसेवा मित्रों को स्थाई रोजगार देने का वादा किया है था लेकिन अब उनको अपने रोजगार की मांग को पूरा करवाने के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हालात ये है कि अकेले फरवरी माह में ही इन लोगों ने दो बार प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को भी प्रदेश भर से आए जन सेवा मित्र (Jansewa Mitra) स्थाई रोजगार की मांग को लेकर राजधानी भोपाल (Bhopal News) के शाहजहानीं पार्क में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांग को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं.

शिवराज सरकार का वादा, मोहन सरकार करेगी पूरा?
जन सेवा मित्रों को स्थाई रोजगार देने का वादा शिवराज सरकार ने साल भर पहले किया था, लेकिन अब मध्यप्रदेश में वर्तमान में सीएम डॉ. मोहन यादव है. जनसेवा मित्रों का कहना है कि हमने भाजपा सरकार का काम किया था, मुख्यमंत्री कोई भी हो हमारी मांग को पूरा करें नहीं तो हम फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर फिर से जाएंगें. 

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
जनवरी माह में भी प्रदेश के जन सेवा मित्रों ने जम्बूरी मैदान में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीक़े से धरना प्रदर्शन किया था और अपनी मांगों को शालीनता के साथ सरकार के सामने रखा था. इस दौरान जनसेवा मित्रों ने हाथ में तख़्ती ले रखी थी, तख्तियों पर भी मांग से संबंधित बातें लिखी हुई थी. अब एक बार फिर जनसेवा मित्र सरकार से अपने वादे को पूरा कराने की माँग कर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

सरकार और जनता के बीच पुल का काम कर रहे थे जनसेवा मित्र
जनसेवा मित्र सरकार और जनता के बीच पुल का काम कर रहे थे, समूचे मध्यप्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में 30 जनसेवा मित्रों की नियुक्ति की गई. 4 अगस्त 2023 को भोपाल में बूट कैंप के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि हम आपके भविष्य की चिंता करेंगे लेकिन अब सरकार इनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भोपाल में जनसेवा मित्रों ने की स्थाई रोजगार की मांग, रक्तदान करते हुए शांतिपूर्वक किया धरना-प्रदर्शन