Year Ender: साल 2023 में इस गाड़ी ने बरपाया कहर, जानिए नाम से लेकर ख़ासियत तक! 

लग्जरी कार मार्केट में साल 2023 में 29 फीसदी उछाल आया है. जिसका मतलब है कि गाड़ियों के शौक़ीन लोगों को भी लग्जरी कार्स काफी पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Most Selling Car in 2023

Most Selling Car in 2023: साल 2023 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिहाज़ से काफी शानदार रहा. हैचबैक और लग्जरी दोनों सेगमेंट की गाड़ियों में काफ़ी इज़ाफ़ा देखने को मिला है. 2023 में गाड़ियों की ज़बरदस्त बिक्री देखने को मिली है. इससे पहले हम साल 2023 में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की बात करें...आइए गाड़ियों से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें जान लेते हैं. हमारे देश भारत में सबसे ज़्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) हैं. जिसका मतलब है कि लोग मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों को सबसे ज़्याद पसंदा करते हैं. साथ ही सुजुकी कंपनी की गाड़ियों की खरीदारी सबसे ज़्यादा होती है. अगर हम सुजुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाले मॉडल्स की बात करें तो...इसमें जो तीन मॉडल सबसे ज़्यादा बिकती है वो हैं: 

• मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) 
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) 
• मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) 

यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय ध्यान रखें ये 5 टिप्स, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

अगर इन तीन मॉडलों की कीमतों (एक्स शोरूम कीमतों) की बात करें, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की कीमत 5.99 से शुरू होती है और टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 9.03 लाख तक जाती है. मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की कीमत 5.55 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 8.50 लाख तक जाती है. वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी का बेस मॉडल 6.61 लाख में आता है और टॉप एन्ड वेरिएंट 9.88 लाख में आता है. इस खबर में आगे हम इन तीनों गाड़ियों के माइलेज और परफॉर्मेंस के बारे में भी बात करेंगे. तो ये तो था एवरेज डाटा...लेकिन अगर हम साल 2023 में बिकने वाली गाड़ियों की बात करें तो इसके लिए हमें हर महीने के डाटा पर नज़र डालनी पड़ेगी... तब जाकर पता चल पाएगा कि क्या मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस बार फिर से बाज़ी मारी है या फिर कोई दूसरी कंपनी ने सुजुकी को टक्कर दी है. आइए साल 2023 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक की बिकने वाली गाड़ियों पर नज़र डालते हैं: 

Advertisement

1. जनवरी 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) - 21,411 
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 20,466
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 16,440
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 16,357
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 15,567

Advertisement

2. फरवरी 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 18,592
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 18,412
• मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) - 18,114
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 16,889
• मारुति डिजायर (Maruti Dzire) - 16,798

Advertisement

3. मार्च 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 17,559
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 17,305
• मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) - 16,227
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno)- 16,168
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 14,769

4. अप्रैल 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 20,879
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)- 18,753
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 16,180
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 15,002
• हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) - 14,186

5. मई 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 18,733
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 17,346
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 16,258
• हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)- 14,449
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 14,423 

6. जून 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR)- 17,481
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)- 15,955
• हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) - 14,447
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno)- 14,077
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon)- 13,827

7. जुलाई 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 17,896
• मारुति बलेनो Maruti Baleno) - 16,725
• मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) - 16,543
• मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) - 15,352
• हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) - 14,062 

8. अगस्त 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 18,653
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 18,516
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 15,517
• मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) - 14,572
• टाटा पंच (Tata Punch) - 14,523

9. सितंबर 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 18,417
• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 16,250
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 15,325
• मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) - 15,001
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)- 14,703

10. अक्टूबर 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) - 22,080
• मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) - 20,598
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon) - 16,887
• मारुति बलेनो (Maruti Baleno) - 16,594
• मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza ) - 16,050

11. नवम्बर 2023 में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां 

• मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR)- 16,567
• मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) - 15,965
• मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)- 15,311
• टाटा नेक्सन (Tata Nexon)- 14,916
• टाटा पंच (Tata Punch) - 14,383

इस हिसाब से साल भर में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुती सुजुकी की वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) साबित होती है. वहीं, दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) है. वहीं, तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) सबसे ज़्यादा बिकी है. हैरान करने वाली बात है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पूरे साल मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा कायम रहा हो. साल 2022 में भी मारुती सुजुकी की यही तीन गाड़ियां टॉप पर रही थी...वहीं, साल 2023 में भी यही देखने को मिला. इससे पहले हम खबर में आगे बढ़ें...आपके दिल में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर मारुती की गाड़ियों में ऐसा क्या है जो लोग इसे सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं. तो चलिए आपको इसका भी जवाब दे देते हैं. 

Most Selling Car in 2023

दरअसल, इसके पीछे वजह है कम कीमत और ज़्यादा माइलेज की...बात करें मारुती सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) की तो ये गाड़ी सिर्फ 5.55 लाख रूपये से शुरू होती है. WagonR पेट्रोल पर 24.35 Kmpl और CNG पर 34.05 Km/Kg का शानदार माइलेज देती है. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की कीमत भी 5.99 लाख रूपये से शुरू होती है और Swift भी WagonR की तरह तगड़ा माइलेज देती है. Swift गाड़ी  पेट्रोल पर 22.38 Kmpl और CNG पर 30.9 Km/Kg का माइलेज ऑफर करती है. वहीं, बात करें मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) की तो इसकी शुरुआती कीमत 6.61 से शुरू होती है. Baleno गाड़ी में आपको पेट्रोल पर 15.50 Kmpl और CNG पर 20.00 Km/Kg का माइलेज मिल जाता है. 

Most Selling Car in 2023

इससे ये तो साफ पता चल जाता है कि मारुती सुजुकी की गाड़ियां कम कीमत में होने के साथ-साथ Fuel Efficient यानी कि कम खर्चे के साथ चलती है. साथ ही मारुती की ये तीनों गाड़ियां ऐसी है जिनका बड़े लेवल पर कमर्शियल ट्रांसपोर्ट (Commercial Transport) में भी इस्तेमाल होता है. ऐसे में इन गाड़ियों की ज़्यादा खरीदारी के पीछे एक ये वजह भी हो सकती है. ज़्यादातर लोगों के लिए गाड़ी लेना घर खरीदने के बाद दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी होती है. ऐसे में ज़्यादतर लोग गाड़ी लेते समय बजट को लेकर काफी सोचते हैं...मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां सस्ती मिल जाती है. 

यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी

Most Selling Car in 2023

तो...अब तक हमने ये जान लिया कि साल 2023 में हैचबैक मॉडल में मारुती सुजुकी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियां शामिल है. इससे बिल्कुल हटकर अगर हम लग्जरी गाड़ियों की बात करें तो उसका डाटा भी चौंकाने वाला है. दरअसल, कार लेना हर किसी की पर्सनल चॉइस होती है. हर कोई अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से गाड़ी लेता है. कुछ लोग स्टेटस के लिए भी लग्जरी गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं. बता दें कि लग्जरी कार मार्केट में साल 2023 में 29 फीसदी उछाल आया है. जिसका मतलब है कि गाड़ियों के शौक़ीन लोगों को भी लग्जरी कार्स काफी पसंद आ रही है. आइए आपको देश में लग्जरी गाड़ियां बेचने वाली कार कंपनियों के बारे में:

Luxury Car Brands in India

‣ Mercedes-Benz (मर्सिडीज बेंज),
‣ BMW (बीएमडब्ल्यू) ,
‣ Audi (ऑडी) ,
‣ Jaguar (जैगुआर) ,
‣ Land Rover (लैंड रोवर) ,
‣ Volvo (वोल्वो) ,
‣ Lexus (लेक्सस),
‣ Rolls Royce (रोल्स रॉयस) 

यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी

Most Selling Car in 2023
Photo Credit: istock

अगर हम लग्जरी सेगमेंट की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों की बात करें तो इसमें Mercedes-Benz (मर्सिडीज बेंज) देश की नंबर 1 लग्जरी कार कंपनी है. इस कंपनी की LWB E-Class कार सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ी है. दूसरे नंबर पर जर्मन ब्रांड BMW है जिसकी 3 सीरीज सिडैन, X1 और 2 सीरीज सबसे ज़्यादा पसंद की जाने के साथ-साथ खरीदी जाती है. वहीं, तीसरे नंबर पर ऑडी ऐसी लग्जरी कार कंपनी है जिसकी गाड़ियां सबसे ज़यादा खरीदी जाती है. Audi की बेस्ट सेलिंग कार में A6 सिडैन, Q5, A4, Q7 जैसी कारों को सबसे ज़्यादा ख़रीदा जाता है. वहीं, चौथे और पांचवे नंबर पर Volvo (वोल्वो) और Land Rover (लैंड रोवर) है. 

Most Selling Luxury Car in 2023


Most Selling Luxury Cars in India

1. Mercedes-Benz (मर्सिडीज बेंज) 
2. BMW (बीएमडब्ल्यू) 
3. Audi (ऑडी
4. Volvo (वोल्वो) 
5. Land Rover (लैंड रोवर) 

यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में 1.5 लाख सस्ती हुई ये शानदार SUV, जानिए खासियत और कीमत 

Most Selling Luxury Car in 2023

अगर हम इन गाड़ियों की कीमतों की बात करें तो Mercedes-Benz (मर्सिडीज बेंज) की गाड़ियों की शुरुआत 42.80 लाख से होती है जो टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 3.30 करोड़ तक जाती है. वहीं, BMW (बीएमडब्ल्यू) कंपनी की गाड़ियां 43.50 लाख से शुरू होकर 2.60 करोड़ तक जाती है. वहीं, Audi (ऑडी की गाड़ियां 42.77 की कीमत से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 2.22 करोड़ तक जाती है. तो ये था साल 2023 में बिकने वाली टॉप सेलिंग कारों का डाटा...हैचबैक गाड़ियों में WagonR और लग्जरी सेगमेंट में  Mercedes-Benz की LWB E-Class है जो लोगों को सबसे ज़्यादा रास आने के साथ-साथ सबसे ज़्यादा खरीदी भी जाती है. 

यह भी पढ़ें: Latest Car Launch : MINI की एक और लक्ज़री कार लॉन्च, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान


(नोट: यहां पर बताई गई गाड़ियों की कीमतें एक्स शोरूम है. गाड़ियों की ऑन-रोड कीमतों में फर्क हो सकता है. खबर में बताया गया डाटा Google पर मौजूद अलग-अलग जगहों से लिया गया है.)