MP Election : वोटिंग से पहले बंटने जा रही थी शराब, पुलिस चेकिंग में पकड़ाए गए दो आरोपी

जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है. प्रारंभिक तौर पर चुनाव के दौरान शराब बांटने के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन किस पार्टी या व्यक्ति के द्वारा शराब सप्लाई की जा रही थी इसका खुलासा अब तक आरोपियों ने नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कटनी:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव (MP Election) को लेकर प्रचार (Election Campaign) का दौर थम गया है लेकिन मतदाताओं (Voters) को रिझाने के लिए अलग-अलग तरह से प्रलोभन दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कटनी से आया है, जहां मतदाताओं को शराब बांटने की तैयारी चली रही थी लेकिन पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब (Illegal Liquor) को कार से जब्त करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला?

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की अवैध शराब बरामद करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह शराब क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए बंटने जा रही थी. स्लीमनाबाद एसडीओपी (SDOP) अखिलेश गौर ने बताया कि थाना ढीमरखेडा में सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति अवैध शराब छिपाकर झिन्नापिपरिया तरफ जा रहे है, जिस पर पुलिस ने तत्काल दबिश देकर रामपुर गांव के पास कार को रोककर तलाशी ली गई.

Advertisement
इस तलाशी में पुलिस को कार से 46 पेटी शराब मिली. कार में सवार सोनू पटेल और अमित कुमार से पूछताछ के दौरान कोई दस्तावेज नहीं पाए जाने पर दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये बताई गई है. प्रारंभिक तौर पर चुनाव के दौरान शराब बांटने के लिए ले जाई जा रही थी, लेकिन किस पार्टी या व्यक्ति के द्वारा शराब सप्लाई की जा रही थी इसका खुलासा अब तक आरोपियों ने नहीं किया है. फिलहाल पुलिस मामले पर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने सिंधिया पर साधा निशाना, तो CM शिवराज ने कहा 'अहंकार की पराकाष्ठा!', कमलनाथ ने क्या बोला?

Advertisement
Topics mentioned in this article