Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ताबड़-तोड़ रैलियां, रोड़ शो और जन सभाएं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के सिलासिले में सीएम शिवराज गुरुवार 26 अक्टूबर को अपने गृह क्षेत्र बुधनी विधानसभा (Budhni Seat) के दौरे पर थे. उन्होंने बकतरा, बुधनी, अपनी जन्मभूमि जैत के अलावा पीली करार, होलीपुरा, उचाखेडा, बाया समेत कई क्षेत्राें में लोगों का आशीर्वाद लिया.
बकतरा की धरती पर मुझे गर्व है
बकतरा में प्रचार के दौरान सीएम ने कहा कि इस पवित्र धरती पर मुझे गर्व है. एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब "दुकान हटाओ अभियान" चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो रे... बुधनी घेरेंगे. हम बुधनी पहुँच ही नहीं पाए थे उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे तब से लड़ते चले आए हैं. CM ने कहा शाहगंज की ग्राम जैत के इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं.
शिवराज सिंह चौहान
ऐसे मांगा आशीर्वाद
CM ने कहा अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है- तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है - तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने बहनों का जीवन बदला है - तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने बेटियों की पूजा शुरु करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है- तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनायी हैं- तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए. अगर मैं आपके दुख-दर्द में काम आया हूं - तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए.
आप ही परिवार हो, आप ही शिवराज हो- अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊंगा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा आप सब ही मेरा परिवार हो, यही मेरा घर है, आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं. मैं तो यह कहने आया हूं, अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊंगा. अपना काम संभालो, क्योंकि यहां तुम ही शिवराज हो.
बुधनी में ग्रामवासियों ने दिए चुनाव लड़ने के लिए पैसे
बुधनी विधानसभा के गांवों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए पैसे और आशीर्वाद देते हुए दिखे. महिलाओं और बुजुर्गो 10,20 50और 100 रुपए दे रहे है. गांव के लोग भी गांव से पैसा एकत्र कर चुनाव लड़ने के लिए सहयोग निधि दे रहे है.
यह भी पढ़ें : MP Election 2023 : सतना की नागौद सीट से बागी हुए गगनेन्द्र, काम नहीं आयी कैलाश विजयवर्गीय की वन-टू-वन