अमित शाह को भूपेश बघेल की ललकार, कहा- चुनौती स्वीकार, जनता के मंच पर आपका है इंतजार

CM Bhupesh Baghel ने कहा- जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है. आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है. आप तारीख और समय बता दीजिए...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Assemblyelection2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव (CG Election 2023) में चुनावी मंच के साथ-साथ बहस का मंच भी तैयार हो चुका है. कुछ दिनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रचार (BJP Campaign) करने आये थे, चुनावी प्रचार के दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को चुनौती देते हुए कहा था कि "भूपेश बघेल आप हमारा क्या हिसाब मांग रहे हो मैं आपको खुली चुनौती देकर जाता हूं कि हिम्मत है तो कर लो दो-दो हाथ... एक मंच पर खुली रख लो..." इस पर भूपेश बघेल ने चुनौती स्वीकार करते हुए कहा था कि " आपकी चुनौती स्वीकार है..." वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने एक खाली सोफे की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है और अमित शाह को ललकारा है.

पहले एक नजर अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल के आरोप प्रत्यारोप पर

भूपेश बघेल ने 5 नवंबर को चुनौती स्वीकार करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि " आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ. 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस. छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा."

Advertisement
Advertisement

जनता ने तैयार कर लिया मंच

सीएम द्वारा चुनौती स्वीकार करने के एक दिन बाद जनता ने अमित शाह और भूपेश बघेल के लिए चर्चा का मंच तैयार कर दिया जिसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में देते हुए लिखा है कि " गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है. आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है. आप तारीख और समय बता दीजिए..." 

Advertisement

इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है कि "अमित शाह जी आपको चैलेंज है, जनता ने मंच तैयार कर लिया है, क्या आपमें चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत है?"

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : नक्सल प्रभावित इलाके में मतदान शुरू, आईईडी बलास्ट में कोबरा का एक जवान घायल