'इंडिया'गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आप पार्टी की दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों की घोषणा कि गई है. इसमें खास बात ये है कि पार्टी ने कांग्रेस की मजबूत समझी जाने वाली सीटों पर फोकस किया है. इसके पहले आम आदमी पार्टी अपने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चूकी है.आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं किस सीट से कौन से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी से किसको नुक़सान
आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से किसको ज़्यादा नुक़सान होगा ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन जानकारों का मानना है आम आदमी पार्टी JCCJ के कमजोर होने से जो ख़ालीपन आया है उसे भरेगी. भाजपा और कांग्रेस से नाराज़ वोटर आम आदमी पार्टी के पक्ष में हो सकता है. कांग्रेस सत्ता में है ऐसे में सरकार से नाराज़ वोटर आप पार्टी को ओर भी जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि भाजपा का अपना कैडर वोट है ऐसे में भाजपा के वोट में कम ही सेंध लग पाएगी. वैसे भी AAP जिन सीटों पर अभी उम्मीदवार उतारे हैं वे कांग्रेस के लिए मजबूत सीट समझी जाती है.
मज़बूती से लड़ेंगे चुनाव: संजीव झा
छत्तीसगढ़ में ये चर्चा थी कि आम आदमी पार्टी सांकेतिक चुनाव लड़ेगी लेकिन अब आप पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि वे जीतने के लिए वे मैदान में है. खुद पार्टी के सीनियर नेता संजीव झा ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और राज्य के लोगों को विकल्प उपलब्ध कराएगी. जाहिर है ऐसे में INDIA अलायन्स को बढ़ा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें: भरोसा यात्रा : मंत्री कवासी लखमा ने कहा- बस्तर के आदिवासियों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी कांग्रेस