अनूपपुर : पंचायत के पैसे से खरीदी गई कचरा गाड़ी सरपंच ने दोस्त को दी, इंश्योरेंस पेपर ने खोले राज

एक तरफ कचरा वाहन फरवरी 2023 में खरीदी गई पर आज तक वाहन में नंबर प्लेट नही लगाया गया. वहीं 6 माह बीत जाने के बाद भी बिना नम्बर के वाहन सड़क पर बेख़ौफ़ देखे जाने पर कचरा वाहन के ड्राइवर ने बताया कि इस गाड़ी का नम्बर नही आया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत किरगी से एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सचिव फूलचन्द मरावी और सरपंच अर्जुन सिंह पर लाखों रुपये के घोटाले का मामला है. इन्होंने नगर को साफ स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से पंचायत के नाम से कचरा गाड़ी खरीदी साथ ही साथ उस गाड़ी को किसी दूसरे के नाम से कर दी. इस बात खुलासा तब हुआ जब वाहन के इंश्योरेंस पर किसी और का नाम देखा गया.

अशोक लीलैंड कंपनी के कचरा वाहन के इंश्योरेंस मुताबिक पॉलिसी नम्बर P0023200002/4103/503103 दिनांक 2 फरवरी 2023 के अनुसार, कचरा वाहन राजन सिंह का है, जो मौजूदा समय में इसी पंचायत में निवासरत है. ग्राम पंचायत किरगी का निवासी भी है. सूत्रों के मुताबिक राजन सिंह ग्राम पंचायत किरगी सरपंच अर्जुन सिंह के बचपन का दोस्त भी है.

Advertisement

एक तरफ कचरा वाहन फरवरी 2023 में खरीदी गई पर आज तक वाहन में नंबर प्लेट नही लगाया गया. वहीं 6 माह बीत जाने के बाद भी बिना नम्बर के वाहन सड़क पर बेख़ौफ़ देखे जाने पर कचरा वाहन के ड्राइवर ने बताया कि इस गाड़ी का नम्बर नही आया है. सिर्फ इंश्योरेंस है जो राजन सिंह के नाम है इसके अलावा कोई कागज उपलब्ध नही है.

Advertisement

ईग्राम स्वराज की वेबसाइट की माने तो ग्राम पंचायत किरगी ने चौदवें वित्त के बजट से वाऊचर क्रमांक FFC/2022-23/P/60 दिनाँक 19/01/2023 के अनुसार 210000 (दो लाख दस हजार) रुपये का भुगतान आर.के. आटोमोबाइल के नाम पर किया. जिससे स्पष्ट होता है कि कचरा वाहन के लिए पंचायत ने पैसा अपने खाते से दिया और कचरा वाहन पंचायत के बाहर के व्यक्ति के नाम पर खरीददारी कर ली गई है.

Advertisement

Topics mentioned in this article