अम्बिकापुर : घरवालों से छिपकर मिलने आई थी प्रेमिका, मामूली विवाद पर प्रेमी ने हत्या कर दी

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव नाम के युवक से चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेटला में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रमिका को सुनसान खंडहर में मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पुरा घटना ग्राम पेटला की है. जहां पुलिस के अनुसार मनीषा पैकरा सोमवार की शाम से घर से लापता थी. युवती के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने बुधवार को सीतापुर थाने में दर्ज कराई.

इसी बीच सीतापुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ  कुछ स्कूली छात्र ने खेलते समय अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव सहकारी बैंक के पास स्थित खंडहरनुमा घर में देखें है.सूचना मिलने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस को प्रथम दृष्टि में मृत युवती के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले, जिससे उसकी मौत होने की संभावना गहरा गया.

Advertisement

वही छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाले मनोज यादव नाम के युवक से चल रहा था. जिससे पुलिस ने शक के आधार पर जब प्रेमी मनोज यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने युवती के हत्या करना स्वीकार किया.

Advertisement

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ में पुलिस को अपराध करना कबूलते हुए बताया कि दोनों वहा मिलने आये थे. इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया और उसने उसके सर को दिवाल से टक्कर दे दिया जिससे उसकी वही मौत हो गई. फिलहाल  पुलिस इस हत्या के गुथी को 24 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में पेश किया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article