MP नीट यूजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप रीवाइज्ड शेड्यूल जारी, डिटेल चेक करें 

MP NEET UG Counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय  (DME), मध्य प्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप शेड्यूल को संशोधित कर दिया है. मॉप-अप राउंड के लिए 7 सितंबर 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MP नीट यूजी काउंसलिंग 2023 मॉप-अप रीवाइज्ड शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

MP NEET UG Counselling 2023: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय  (DME), मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (MP NEET) यूजी काउंसलिंग 2023, मॉप-अप शेड्यूल को संशोधित कर दिया है.  एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in से संशोधित कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं. रीवाइज्ड शेड्यूल की बात करें तो नए उम्मीदवार 7 सितंबर तक मॉप-अप राउंड के तहत एमपी राज्य नीट काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. सीट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट 8 सितंबर को जारी होगी. वहीं वैकेंसी की जानकारी 8 सितंबर को दी जाएगी. जो उम्मीदवार राउंड 2 के बाद रिपोर्ट करने में सक्षम नहीं थे, वे 7 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर सकते हैं.

ICSI CS एग्जिक्यूटिव जून 2023 रिजल्ट घोषित, भूमिका सिंह ने परीक्षा में टॉप किया

डीएमई द्वारा 8 सितंबर को पंजीकृत उम्मीदवारों की संशोधित राज्य मेरिट सूची और रिक्त सीटों की सूची प्रकाशित करेगा. जिन उम्मीदवारों को राउंड 1 और राउंड 2 के तहत सीटें आवंटित की गई हैं और मॉप-अप राउंड में अपग्रेड के इच्छुक हैं, वे 7 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

एमपी नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए उम्मीदवार च्वाइस फाइलिंग एंड लॉकिंग 9 सितंबर से 12 सितंबर तक कर सकते हैं. वहीं सीट आवंटन का रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को आवंटित संस्थान व कॉलेज को 16 सितंबर से 21 सितंबर के भीतर रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा, 11वीं, 12वीं के छात्र को विषय चुनने की होगी आजादी

जिन उम्मीदवारों को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 के दूसरे दौर के तहत सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा और कल तक अपना प्रवेश सुरक्षित करना होगा.

Advertisement