CBSE 10th and 12th Admit Card: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं के लिए Admit Card, यहां से करें आसानी से डाउनलोड

CBSE Admit Card 2025 Released: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए एडिमट कार्ड जारी कर दिया है. इसके लिए आप वेबसाइट के आधिकारिक लिंक पर जा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं और बताते हैं कि बोर्ड की परीक्षाएं किस दिन से शुरू होने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE Board Exam Admit Card: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड

CBSE Class 10th and 12th Admit Card Link: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दोनों कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Board Exams Admit Card) जारी कर दिया है. बोर्ड एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  से डाउनलोड किया जा सकता है. 10वीं, 12वीं के रेगुलर और प्राइवेट, दोनों छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. 

44 लाख से अधिक बोर्ड परीक्षार्थी

सीबीएसई द्वारा संचालित बोर्ड कक्षा 2025 में निजी छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड आसानी से मिल सकती है. आकड़ों की मानें, तो इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 44 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 

ये भी पढ़ें :- 9.3 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, शनिवार से शुरू होंगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेगी. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई द्वारा जारी आदेश की मानें, तो कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सिंगल पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. देश-विदेश के कुल आठ हजार स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट इसमें शामिल होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में शव का बंटवारा ! पिता की लाश के बंटवारे पर भिड़े 2 बेटे, आधा आधा चाहते थे...