AIIMS बिलासपुर में निकली वैकेंसी, डॉक्टर के 141 पदों के लिए आवेदन शुरू

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS, Bilaspur), बिलासपुर ने जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident) और जूनियर रेजिडेंट (Dentistry) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
AIIMS बिलासपुर में निकली वैकेंसी
नई दिल्ली:

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: देश के नंबर वन मेडिकल इंस्टीट्यूशन एम्स में नौकरी भला कौन नहीं करना चाहता. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS, Bilaspur), बिलासपुर ने डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident) और जूनियर रेजिडेंट (Dentistry) के पदों पर की जाएंगी. एम्स बिलासपुर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 4 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 141 जूनियर रेजिडेंट पदों को भरना है.

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीडीएस डिग्री हो. उम्मीदवार का स्टेट डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. 

MPPSC माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: उम्र सीमा

उम्मीदवार की उम्र 4 नवंबर 2023 को अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट है. 

Advertisement

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

एम्स बिलासपुर जूनियर रेजिडेंट के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए करेगा. वॉक-इन इंटरव्यू 7 नवंबर को सुबह 11.00 बजे से आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement

MPPSC PCS 2023: पीसीएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स

AIIMS Bilaspur Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

जनरल, अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को जीएसटी के साथ 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये शुल्क और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. 

Advertisement

MPSC Group C सेवा मुख्य परीक्षा पंजीकरण शुरू, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं Apply

एम्स बिलासपुर भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for AIIMS Bilaspur Recruitment 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbilaspur.edu.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें.

  • जूनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.

  • इसके बाद गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.

  • पद का चयन कर, फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें.

  • अंत में फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.