IPS Shashimohan Singh: रील और रियल लाइफ में जलवा बिखेरने वाले शशिमोहन रायगढ़ SSP की संभालेंगे कमान, जानिए इनकी रोचक कहानी 

IPS Shashi Mohan Singh Profile: छत्तीसगढ़ के चर्चित आईपीएस ऑफिसर शशिमोहन सिंह अब रायगढ़ जिले की कमान संभालेंगे. करीब 28 सालों की सेवा में रील और रियल लाइफ दोनों में ही जलवा बिखेरा है. आइए जानते हैं इनकी रोचक कहानी... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPS ऑफिसर शशिमोहन सिंह अब रायगढ़ जिले की संभालेंगे कमान....
फोटो क्रेडिट- अभिषेक शुक्ला

IPS Shashimohan Singh Raigarh SSP: छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर शशिमोहन सिंह अब सीएम के गृह जिले जशपुर के बाद रायगढ़ में कमान संभालेंगे.  जिन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें इनका भी नाम है. शशिमोहन छत्तीसगढ़ के बेहद चर्चित पुलिस अफसर हैं. वो इसलिए क्योंकि रील औऱ रियल लाइफ में इन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

शशिमोहन सिंह छत्तीसगढ़ के ही दुर्ग जिले के रहने वाले हैं. बचपन में ही वे बिहार में अपने दादाजी के पास चले गए थे, ऐसे में इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिहार में हुई है. इसके बाद वे फिर से वे छत्तीसगढ़ गए और उच्च स्तर की पढ़ाई भिलाई के ही स्कूल कॉलेज में की. 1992 में पीजी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे एक कॉलेज में लेक्चरर बने. इसके साथ ही वे राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने लगे. तीसरे प्रयास में सफलता मिली और 1997 में वे डीएसपी बने. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, इटारसी , भोपाल में सेवाएं दीं. छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद वे यहां आ गए. इसके बाद वे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पोस्टेड रहे हैं. 

एक्टिंग में भी दिखाया दम

शशिमोहन को एक्टिंग का भी शौक था. ऐसे में उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए साल 2010 से 2012 तक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के लिए चले गए. इस बीच उन्होंने 4 छत्तीसगढ़ी,4 भोजपुरी सुपरहिट फिल्में और दो थियेटर भी किए. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्में भी कीं. इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है. 

दो साल बाद की वापसी

फिल्मों की दुनिया में काम करने के बाद वे फिर से पुलिसिंग के मैदान में आ गए. राजनांदगांव, दुर्ग जिले में बतौर एएसपी पोस्टेड रहे. साल 2018 को आईपीएस अवार्ड हुआ और 2012 बैच मिला. वे लंबे समय तक छ्त्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में भी पोस्टेड रहे हैं. वे पुलिस अफसर, एक्टर के अलावा कवि और लेखक भी हैं. 

Advertisement

खौफ खाते हैं अपराधी

इनकी कार्यशैली को देख सीएम विष्णु देव साय ने अपने गृहजिले जशपुर का एएसपी बनाया था. इस इलाके में इन्होंने कई नवाचार किए. जहां पोस्टिंग रही वहां इनके कामों से अपराधी भी खौफ खाने लगे. ऊपर से जितने तेज तर्रार हैं अंदर से उसते ही सौम्य स्वभाव के भी हैं. अब इन्हें वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह जिले रायगढ़ की कमान दी गई है. 

ये भी पढ़ें IAS Akash Chhikara: पिता की एक सलाह ने बदल दी जिंदगी, इंजीनियर से IAS बनने वाले जानिए कौन हैं आकाश छिकारा ? संभालेंगे बस्तर की कमान

Advertisement