US Election 2024 से पहले एलन मस्क की कंपनी में छंटनी, X के कई कर्मचारियों की हुई छुट्‌टी!

US Election 2024: इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जमकर प्रचार चल रहा है. दिग्गज टेक और सोशल मीडिया कंपनी के मालिक एलन मस्क भी चुनावी रंग में हैं, वो डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में हैं. वहीं दूसरी ओर मस्क की कंपनी में छंटनी हो रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार एक्स के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से एंप्लाइज को कम किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

US Election News: इन दिनों एलन मस्क (Elon Musk) 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (United States Presidential Election 2024) के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का प्रचार (Election Campaign) करने में व्यस्त हैं. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर अपने एक्स (X) सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म से और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के भीतरी सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को कम किया गया है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

रिपोर्ट के अनुसार "छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है. कर्मचारियों की इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले उनसे कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें."

Advertisement
एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है. हाल ही में, एक्स के मालिक मस्क ने कथित तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था - हालांकि इसमें एक शर्त थी.

द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है. रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी."

Advertisement

कंपनी खरीदते ही 80 फीसदी कर्मचारियों को निकाला

मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी. कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे. कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी.

Advertisement

इसी साल जनवरी में हजार कर्मचारियों की छुट्‌टी हुई

इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे. इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो "ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू" पर ध्यान केंद्रित करते थे.

यह भी पढ़ें : Meta Job Cuts: टेक कंपनी ने कर्मचारियों पर चलाई कैंची! WhatsApp, Instagram समेत कई टीमों में छंटनी

यह भी पढ़ें : Boeing Job Cuts: दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी बोइंग में होगी छंटनी, इतने फीसदी कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो

यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला

Topics mentioned in this article