भारत के पड़ोसी मुल्क में नदी उगल रही है सोना, इतना GOLD कि देश के हर गरीब बन जाएंगे अमीर

32.6 Metric Tonne Gold Reserve: सोना उगल रही भारत की प्राचीन सिंधु नदी 1947 से पहले यानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले भारत में ही था, लेकिन आज यह नदी भारत के रास्‍ते पाकिस्‍तान में बहती है. सिंधु घाटी की सभ्‍यता का केंद्र रही सिंधु नदी का उल्लेख ऋग्‍वेद में भी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
32.6 Metric Tonne Gold Reserve

River Spewing Gold: भारत की प्राचनीतम और लंबी नदियों में शुमार सिंधु नदी सोना उगल रही है. दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक सिंधु घाटी सभ्यता इसी प्राचीन नदी के आसपास विकसित हुई थी. 3300 ईसा पूर्व से 1300 ईसा पूर्व तक सिंधु नदी के किनारे अस्तित्व में आई सिंध घाटी सभ्यता यानी हड़प्पा सभ्यता स्वर्णिम दौर से गुजरी है. अब यही प्राचीन सिंधु नदी सोना उगल रही है और इतना सोना की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. 

Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!

सोना उगल रही भारत की प्राचीन सिंधु नदी 1947 से पहले यानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले भारत में ही था, लेकिन आज यह नदी भारत के रास्‍ते पाकिस्‍तान में बहती है. सिंधु घाटी की सभ्‍यता का केंद्र रही सिंधु नदी का उल्लेख ऋग्‍वेद में भी है.

करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती है वृहद जलराशि वाली सिंधु नदी

गौरतलब है अपने वृहद जलराशि से आज भी करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती है, लेकिन सिंधु नदी प्यास ही नहीं, बल्कि ऐश्वर्य का भी पोषण कर रह है.कहा जा रहा है कि सिंधु नदी में 600 अरब पाकिस्‍तानी रुपए का अनमोल खजाना छिपा हुआ है, जो सिंधु नदी हर दिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रोज उगल रही है.पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में बड़े पैमाने पर सिंधु नदी से मिल रहे सोना और अन्‍य बहुमूल्‍य खनिज इसक तस्दीक करते हैं. 

छ्तीसगढ़ के 5840 स्कूलों का पुरसाहाल, जहां शिक्षक लेते हैं वामन अवतार, एक-एक टीचर संभालते हैं सौ-सौ जिम्मेदारियां

पंजाब प्रांत के अटोक जिले में सोना उगल रही प्राचीन नदी

रिपोर्ट बताती है कि सोने जैसे बहुमूल्य खनिज उगल रही सिंधु नदी के चलते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में अवैध खनन होने लगा है, जिसके चलते वहां की सरकार को गत वर्ष अवैध खनन पर रोक लगाना पड़ा है. सिंधु नदी द्वारा सोना उगलने की पुष्टि पाकिस्‍तान की जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट भी कर चुकी है, जिसमें कहा गया है कि सिंधु नदी में अरबों पाकिस्‍तानी रुपये का सोने का भंडार हो सकता है.

सनी लियोनी के नाम से पत्नी हर महीने उठा रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ? सामने आया पति!

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक सोना उगल रही सिंधु नदी में सोना पाकिस्‍तान के उत्तरी इलाकों में मौजूद पहाड़ी इलाकों से पानी के तेज बहाव की वजह से सिंधु नदी में आ रहा है और तलहटी में जमा हो रहा है. 3200 किमी लंबी सिंधु नदी क गिनती सबसे लंबी नदियों में होती है.

सरकार सिंधु नदी से सोना निकालने की कर रही है तैयारी

रिपोर्ट में यहां तक कहा जा रहा है कि गरीबी और बेकारी से जूझ रहे पाकिस्‍तान को गुरबत से बचाने के लिए पाकिस्तान की सरकार सिंधु नदी से निकल रहे सोने का दोहन करने के लिए अब इसे निकालने की तैयारी कर रही है,क्योंकि इस इलाके के लोग रेत या बजरी के अंदर छिपे सोने को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने लगे है.

Advertisement

पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दिए पालतू कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़पकर 28 बेजुबानों की मौत

सोना उलग रही सिंधु नदी में अवैध खनन पर सरकार ने लगाया बैन

रिपोर्ट कहती है कि सोना उलग रही सिंधु नदी में अवैध खनन को देखते हुए पाकिस्‍तान की सरकार ने धारा 144 लगाकर यहां से सोना निकालने पर बैन लगा दिया है. पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के गृह व‍िभाग ने कहा है कि प्‍लेसर गोल्‍ड जैसे अनमोल खनिजों से सरकारी खजाने को काफी पैसा मिल सकता है.

Viral Video: कार के नीचे आ गया बछड़ा, गौवंशों ने घेर लिया कार, वायरल हो रहा दिल छू लेने वाला वीडियो

अटोक जिले में नदी की तलहटी में सिंधु और काबुल नदियां सोने के कण बहाकर लाती हैं. ये कण खासतौर पर खैबर प्रांत के पेशावर बेसिन और मर्दान इलाके में पाए गए हैं. ये कण चपटे, गोल या लगभग गोल हैं. इससे पता चलता है कि सोने का स्रोत हिमालय के दूर दराज के इलाकों में है.

सर्दी के मौसम में नदी की तलहटी में सोना उठाने पहुंच जाते हैं लोग

बताया जाता है सर्दी के मौसम में जब सिंधु नदी का पानी कम हो जाता है तो स्‍थानीय लोग अवैध तरीके से सोने के कण जमा करने वहां पहुंच जाते हैं. इसमें भारी-भरकम मशीनों का भी अब इस्‍तेमाल होने लगा है.पाकिस्‍तान की खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की सरकार द्वारा सिंधु नदी के इलाके का कराए सर्वे रिपोर्ट के मुताबकि हिमालय क्षेत्र से सोना बहकर पेशावर और उसके आसपास के इलाकों में पहुंच रहा है.

Advertisement

Future Job Report 2025: आने वाली हैं 17 करोड़ नई नौकरियां, ये नई स्किल दिलाएंगी बंपर जॉब्स, जानिए क्या है वो SKILL?

सिंधु नदी सदियों से हिमालय के पहाड़ों से बहाकर लाती है सोना

माना जाता है कि 6-10 करोड़ साल पहले धरती की दो प्‍लेटों के बीच टक्‍कर के बाद हिमालय का जन्‍म हुआ और इसी से सिंधु नदी निकली. सिंधु नदी से सटा इलाका हजारों साल पहले सिंधु सभ्‍यता का गढ़ बनी. सिंधु नदी सदियों से हिमालय के पहाड़ों से सोना बहाकर ले आती है. पानी के बहाव के कारण सोने के कण नदी के किनारे जमा हो जाते हैं, जिसे प्‍लेसर डिपाजिट कहा जाता है.

Advertisement

Good Initiative: अब भूखे नहीं सोएंगे मजदूर, श्रम विभाग की पहल, 5 रुपए में मिलेगा गर्मागरम भोजन

पाकिस्‍तान के डेली पार्लियामेंट टाइम्‍स न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु नदी द्वारा हिमालय से बहाकर लाए जा रहे सोने का भंडार 32.6 मीट्रिक टन हो सकता है. पाक पंजाब प्रांत के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने ऐलान किया था कि अटोक में 32.6 म‍िट्रिक टन सोना है, जिसकी कीमत पाकिस्‍तानी रुपए में 600 अरब है, जो 32 किमी के इलाके में फैला है.

पंजाब प्रांत के अटोक जिले में हो सकता है 32.6 म‍िट्रिक टन सोना

पाकिस्‍तान के डेली पार्लियामेंट टाइम्‍स न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु नदी द्वारा हिमालय से बहाकर लाए जा रहे सोने का भंडार 32.6 मीट्रिक टन हो सकता है. पाक पंजाब प्रांत के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने ऐलान किया था कि अटोक में 32.6 म‍िट्रिक टन सोना है, जिसकी कीमत पाकिस्‍तानी रुपए में 600 अरब है, जो 32 किमी के इलाके में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें-नाग ने तड़प-तड़प कर दे दी जान, घंटों निहारती रही नागिन, वायरल हो रहा दिलदहलाने वाला वीडियो