Pigeons Killed: ग्वालियर जिले में बेजुबान कबूतरों को मारने का एक हैरतगेंज मामला सामने आया है, जहां एक पड़ोसी ने खुन्नस में आकर 28 पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी. बेजुबान कबूतरों को आरोपी ने बेहद ही निर्दयता के साथ हत्या कर दी. जिसने ने भी मरे हुए कबूतरों को देखा उसकी रूह कांप गई. महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी को तलाश में जुट गई है.
Future Job Report 2025: आने वाली हैं 17 करोड़ नई नौकरियां, ये नई स्किल दिलाएंगी बंपर जॉब्स, जानिए क्या है वो SKILL?
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 कबूतर को मार डाला
यह सनसनीखेज मामला सिंधिया नगर के ब्लॉक नंबर 8-सी का है, जहां पड़ोसी छत के रास्ते पड़ोसन के घर में पहुंचकर एक-एक करके कुल 28 पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़कर उनकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को मामले की सूचना दी. परीक्षण के बाद पशु चिकित्सकों ने कबतूरों मृत घोषित कर दिया.
पशुप्रेमी महिला ने अपने घरों में बना रखा है कबूतरों का बसेरा
रिपोर्ट के मुताबिक पशुप्रेमी काजल रॉय को कबूतरों से बेहद लगाव हैं और उनके घर में कबूतरों का पूरा बसेरा है. बताया जाता है उन्होंने घर में 50 से ज्यादा कबूतर पाल रखे हैं. पीड़ित महिला का कहना है क़ि बुधवार की रात जब वह सो रही थीं और उसे कबूतरों के चीखने की आवाज आई और भागकर कमरे में गई तो, तो उसके 28 कबूतर पिंजरे में मरे हुए मिले.
भारत के पड़ोसी मुल्क में नदी उगल रही है सोना, इतना GOLD कि देश के हर गरीब बन जाएंगे अमीर
चीख चुनकर महिला कमरे में पहुंची तो, तो मरे हुए मिले बेजुबान
पीड़ित महिला के मुताबिक कबूतरों की चीख चुनकर जब वह कमरे की ओर गई तो पड़ोसी मोहित खान व एक अन्य व्यक्ति , छत के रास्ते भाग गए. महिला ने बताया कि अंदर जाकर देखा तो पिजड़े में 28 कबूतर मृत पड़े हुए थे. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- Ground Report: एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी कॉटन मिल, खंडहर बनी फैक्ट्री!