7 अरब डॉलर से ज्यादा है US के नए राष्ट्रपति ट्रंप की संपत्ति ? अब मिलेगी इतनी सैलरी और भत्ते

President Donald Trump News: आखिरकार अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को मात दे दी है. अब वे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति कितनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सालना सैलरी कितनी होगी और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Donald Trump Net Worth: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. वे  बतौर 47 वें राष्ट्पति व्हाइट हाउस में एंट्री करेंगे. लिहाजा ये जानना दिलचस्प हो जाता है कि एक बड़े कारोबारी रहे डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति कितनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी सालना सैलरी कितनी होगी और कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी. वैसे बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को न सिर्फ अमेरिका के सबसे अमीर नेताओं में से एक माना जाता है बल्कि वे अमेरिका के सबसे अमीर राष्ट्रपति भी हैं. उनकी कुल  संपत्ति 7.7 अरब डॉलर के करीब मानी जा रही है. इससे पहले  अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति रहे जॉन एफ केनेडी दूसरे सबसे अमीर राष्ट्रपति रहे हैं. उनकी संपत्ति करीब 1 बिलियन डॉलर थी.

ताजा फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेरिका के नए राष्ट्रपति ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर या करीब 55,590 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है... तो वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में उनकी नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर या करीब 64,855 करोड़ रुपये है.

रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप की नेटवर्थ (Donald Trump Net worth) में सबसे बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप का है. इसके अलावा वे गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स और कई बंगलों के भी मालिक हैं.   

Advertisement

20 एकड़ में फैला महलनुमा ट्रंप का मेंशन

Donald Trum के पास अमेरिका के कई शहरों में लग्जरी प्रॉपर्टी है. उनके पास  फ्लोरिडा में पाम बीच के किनारे बना खूबसूरत मेंशन है. इसका नाम मार-ए-लागो है. ये करीब 20 एकड़ में फैला है और ट्रंप ने इसे साल 1985 में खरीदा था. इसकी कीमत 1 करोड़ डॉलर से अधिक है. इस मेंशन के अलावा भी ट्रंप के पास कई शहरों में महंगे और आलीशान घर हैं, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, हवाई, इलिनॉइस और नेवादा के अलावा यूरोप, एशिया और साउथ अमेरिका में भी उनकी महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं. इसके अलावा फ्लोरिडा के अलावा सेंट मार्टिन में 1 करोड़ डॉलर से ज्यादा की एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है. 1971 में डोनाल्ड ट्रंप ने पिता का रियल एस्टेट का कारोबार संभाला और इसे तेजी से आगे बढ़ाया.  दुनिया के तमाम बड़े शहरों की तरह ही भारत के मुंबई में भी Trump Tower मौजूद है.   

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को बतौर राष्ट्रपति कितनी सैलरी मिलेगी? 

ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन की तरह ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को भी सैलरी और भत्ते मिलेंगे.नियमों के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति को सालाना 4 लाख डॉलर यानी 3.36 करोड़ रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा उनको खर्च के तौर पर अतिरिक्त 50 हजार डॉलर यानी 42 लाख रुपये मिलते हैं. वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय है. यहां रहने के लिए उन्हें अपने जेब से कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है. राष्ट्रपति जब पहली बार व्हाइट हाउस में प्रवेश करते हैं तो उन्हें एक लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस पैसे को वे अपने मुताबिक घर को सजाने पर खर्च कर सकते हैं. राष्ट्रपति को मनोरंजन, स्टाफ़ और कुक के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी क़रीब 60 लाख रुपये भी मिलते हैं. अहम ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति की सभी स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल मुफ्त हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति को यात्रा करने के लिए एक लिमोजिन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार...ट्रंप ने कहा- ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी

Advertisement