Los Angeles Wildfires: ऑस्कर तक पहुंची जंगल की 'आग', अब इस डेट तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिसिल (LA) अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है. यहां जगल की आग ने काफी कुछ प्रभावित किया है. शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जल गए हैं. कई सेलिब्रिटीज को घर छोड़कर जाना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Los Angeles Wildfires: ऑस्कर तक पहुंचीं आग की लपटें

Los Angeles Wildfires News: साउथ कैलिफोर्निया (South California) में लगी भीषण आग (US Los Angeles Wildfires) का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) पर भी देखने को मिल रहा है. आग के कारण ऑस्कर नामांकन (Oscar Nominations) मतदान की समय सीमा दो दिन आगे बढ़ा दी गई है. ‘वैरायटी' की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए मतदान 8 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 12 जनवरी को समाप्त होने वाला था. अब समय सीमा 14 जनवरी है. नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी, जो अब 19 जनवरी को होगी. ‘वैरायटी' के अनुसार, ऑस्कर समारोह (Oscar Ceremony) का आयोजन 2 मार्च 2025 को होगा. कॉनन ओ'ब्रायन समारोह की मेजबानी करेंगे.

Academy ने मेल पर ये कहा

अकादमी ने बुधवार दोपहर सदस्यों को सीईओ बिल क्रेमर की ओर से तारीख में परिवर्तन संबंधित जानकारी देते हुए ईमेल भेजा. ईमेल में लिखा था, “हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे बहुत से सदस्य और इंडस्ट्री के सहयोगी लॉस एंजिल्स क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं. बुधवार रात को लॉस एंजिल्स में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को सप्ताह के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
11 जनवरी को लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में होने वाले लॉस एंजिल्स साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को रद्द कर दिया गया है.

भीषण आग के बीच लॉस एंजिल्स-क्षेत्र के कई प्रीमियर और कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं. अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो और यूनिवर्सल स्टूडियो ने सबसे पहले 'अनस्टॉपेबल' और 'वुल्फ मैन' के अपने मंगलवार रात के प्रीमियर को रद्द कर दिया. इसके बाद पैरामाउंट और मैक्स ने अपने बुधवार के 'बेटर मैन' और 'द पिट' प्रीमियर को रद्द कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Rose Farming: गुलाब की खेती से महक रहा है इस किसान का जीवन, कमाई बढ़ी, अब यहां तक हो रही सप्लाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP बनेगा देश का डेयरी कैपिटल! NDDB का मिला साथ, CM मोहन यादव ने कहा-सांची ब्रांड बन जएगा और मजबूत

यह भी पढ़ें : Controversy: ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें : PARTH Scheme in MP: "पार्थ" योजना लॉन्च, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा इसका फायदा, युवा महोत्सव का समापन