WHO चीफ इजरायली हमले में बाल-बाल बचे... फ्लाइट पर बैठते वक्त हुई बमबारी

Israel Attack: हवाई अड्डे पर कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है. WHO चीफ ने कहा-मेरे संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ के सहकर्मी और मैं सुरक्षित हैं. हम उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Israel Yemen War: यमन (Yamen) के सना एयरपोर्ट (Airport) पर गुरुवार को इजरायल (Israel) ने हमला किया. हमले में बंदरगाह और एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया. इजरायल की ओर से जिस वक्त एयरपोर्ट पर हमला किया गया, उस दौरान वहां डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) भी मौजूद थे. इस हमले में डब्ल्यूएचओ चीफ (WHO Chief) बाल-बाल बच गए. हूती विद्रोहियों ने पिछले कई महीनों से यूएन कर्मचारियों को बंधक बना रखा है. इन्ही कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने डब्ल्यूएचओ चीफ यमन पहुंचे थे. डब्ल्यूएचओ का माना है कि शांति के बिना कोई स्वास्थ्य नहीं है, और स्वास्थ्य के बिना कोई शांति नहीं है.

Advertisement

WHO Chief खुद दी जानकारी

एयरपोर्ट पर हुए हमले की जानकारी देते हुए डब्ल्यूएचओ चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज पूरा हो गया. हम बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग करते रहेंगे. लगभग दो घंटे पहले जब हम सना से अपनी उड़ान पर सवार होने वाले थे, तो हवाई अड्डे पर बमबारी हुई. हमारे विमान के चालक दल के एक सदस्य को चोट लगी."

Advertisement
Advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "हवाई अड्डे पर कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है. हवाई यातायात नियंत्रण टावर, प्रस्थान लाउंज - जहां हम थे, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर - और रनवे क्षतिग्रस्त हो गए. हमें रवाना होने से पहले हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा. मेरे संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ के सहकर्मी और मैं सुरक्षित हैं. हम उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई."

यह भी पढ़ें : ऐसा था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

यह भी पढ़ें : Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू

यह भी पढ़ें : RIP Manmohan Singh: पूर्व PM की सादगी का किस्सा, देशभर में शोक, विदेशों में आधा झुका रहेगा तिरंगा

यह भी पढ़ें : Bal Shakti Puraskar: कोंडागांव की राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमवती नाग को मिला PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार