G20 Summit 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं समिट में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और हाथ मिलाया. बीते कुछ सालों में भारत-इटली की दोस्ती काफी मजबूत हुई है. इससे पहले पीएम मोदी ने जून 2025 में भी कनाडा के कनानास्किस में आयोजित हुए 51वें जी7 समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. यहां दोनों नेताओं ने भारत और इटली के बीच सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया था.
ये रहा वीडियो
सितंबर में पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री को एक असाधारण राजनेता बताया था. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी को "मन की बात," या दिल से निकले विचार बताया था.
पीएम मोदी ने लिखी है किताब की प्रस्तावना
इटली की पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी का नाम 'आई एम जॉर्जिया' है. इस किताब की प्रस्तावना में पीएम मोदी ने भारत और इटली के बीच मजबूत संबंधों पर बल दिया, जो "साझी सांस्कृतिक सोच- विरासत का संरक्षण, समुदाय की शक्ति और एक प्रेरणा के रूप में नारीत्व का उत्सव" पर आधारित है. वहीं पीएम मेलोनी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ता अभी भी काफी मजबूत है.
वहीं, इटली की प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा की थी. पीएम मोदी ने मेलोनी की शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया था और भारत-इटली रिश्तों को और मजबूत करने की उम्मीद जताई थी.
पीएम मोदी ने 10 सितंबर को मेलोनी के साथ टेलीफोन पर बात की और दोनों नेताओं ने भारत-इटली स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और गहरा करने के अपने कमिटमेंट को दोहराया. मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा होस्ट किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट समिट की सफलता के लिए समर्थन जताया.
यह भी पढ़ें : Budget को लेकर MP में मांगे गए सुझाव; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मोहन सरकार बताए पिछले बजट का क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : Babri Masjid Controversy: बंगाल में बाबरी मस्जिद को लेकर बवाल; हुमांयू कबीर पर साधुओं ने रखा इनाम, BJP ने घेरा
यह भी पढ़ें : Namo Bharat Train: अब नमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाइए; NCRTC ने शुरु की नई पहल
यह भी पढ़ें : New Labour Code: नए लेबर कानून गिग वर्कर्स और महिलाओं को बनाएंगे सशक्त, छुट्टी से वेतन तक जानिए सबकुछ