King Charles and Queen Camilla Private Trip to India: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles) तृतीय और रानी कैमिला (Queen Camilla) ने अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान बेंगलुरु के एक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया. यह दौरा पूरी तरह से निजी था, जिसके चलते यह कार्यक्रम मीडिया की नजरों से बचा रहा. किंग चार्ल्स और रानी कैमिला 27 अक्टूबर की रात को अपने विशेष प्राइवेट जेट से एचएएल हवाई अड्डे (HAL Airport) पर पहुंचे और सड़क मार्ग से व्हाइटफील्ड इलाके में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि चार दिन बिताने के बाद शाही परिवार बुधवार सुबह ब्रिटेन लौट आया. किंग चार्ल्स ने चिकित्सा की विभिन्न प्रणालियों के एकीकरण, अद्वितीय उपचार की सराहना की. यह ब्रिटिश किंग की दूसरी यात्रा है.
इससे पहले 2019 में आए थे भारत
सूत्रों ने बताया कि किंग चार्ल्स ने पहली बार 2019 में राजकुमार के रूप में दौरा किया था. चूंकि यह एक निजी यात्रा थी, इसलिए उनके आगमन पर राज्य सरकार द्वारा बेंगलुरु में कोई औपचारिक स्वागत नहीं किया गया. किंग चार्ल्स और रानी कैमेला समोआ में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक 2024 में भाग लेने के बाद ब्रिटेन लौटते समय बेंगलुरु आए थे.
प्राकृतिक चिकित्सा का लिया लाभ
ब्रिटिश किंग अपनी चिकित्सा टीम द्वारा अपने समग्र स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु आए थे. केंद्र में शाही जोड़े ने वार्म-अप व्यायाम, स्ट्रेच और श्वास व्यायाम किए. उन्हें आयुर्वेदिक दवाएं, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी दी गई और योग अभ्यास कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें रागी (बाजरा) से बना दक्षिण भारतीय शाकाहारी भोजन परोसा गया. यह दक्षिणी कर्नाटक क्षेत्र का मुख्य भोजन है और सूखी भूमि पर उगता है. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र की ओर से दिए गए आहार और व्यायाम जारी रखने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें : ओंकारेश्वर में दुनिया के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने रचा कीर्तिमान, Diwali पर मिली ये खुशखबरी
यह भी पढ़ें : Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दुनिया भर में इतनी स्क्रीन्स पर दहाड़ मारेगी 'सिंघम', सामने है भूलभुलैया
यह भी पढ़ें : Diwali 2024: संस्कारधानी में नर्मदा दीपोत्सव का अद्भुत आयोजन, 51 हजार दीपों से जगमग हुआ ग्वारीघाट
यह भी पढ़ें : ओंकारेश्वर में दुनिया के सबसे बड़े सोलर फ्लोटिंग प्रोजेक्ट ने रचा कीर्तिमान, Diwali पर मिली ये खुशखबरी