इतिहास रचने को तैयार चंद्रयान-3, सोशल मीडिया पर लोग सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं

इस मिशन पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर है. चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव बेहद खास है. माना जा रहा है कि इसके बारे में अभी दुनिया को पूरी जानकारी नहीं है. यहां बर्फ के भंडार भी हो सकते हैं. साथ ही साथ अंतरिक्ष यात्रा के लिए भी ये मिशन बेहद खास है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

ISRO ने भारत के तीसरे मून मिशन (India Luner Mission) चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) को 14 जुलाई को लॉन्च किया था, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 23 अगस्त को चांद पर इसकी लैंडिंग होनी है. ऐसे में पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से इसकी सफलता के लिए प्रार्थना की जा रही है. लोग सोशल मीडिया के जरिए ईश्वर से विनती कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चंद्रयान-3 बुधवार शाम 6:04 बजे चांद के साउथ पोल पर उतरेगा. आइए सोशल मीडिया पर देखते हैं कौन-क्या लिख रहे हैं.

कल का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है

साउथ पोल पर भारत पहला देश होगा

लखनऊ में नमाज पढ़ी जा रही है

Advertisement

कल का दिन खास है

चंद्रयान की सफलता के लिए गंगा आरती की जा रही है

Advertisement

इस मिशन पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर है. चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव बेहद खास है. माना जा रहा है कि इसके बारे में अभी दुनिया को पूरी जानकारी नहीं है. यहां बर्फ के भंडार भी हो सकते हैं. साथ ही साथ अंतरिक्ष यात्रा के लिए भी ये मिशन बेहद खास है. यह इलाका सूर्य की रोशनी से स्थायी रूप से दूर रहता है और तापमान शून्य से 50 से 10 डिग्री नीचे रहता है, इसकी वजह से रोवर या लैंडर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए आदर्श रसायनिक परिस्थिति उपलब्ध होती है जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं.