छतरपुर (Chatarpur) जिले के देवगांव टोल प्लाजा (TOL Plaza) पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक के भाजपा (BJP) सदस्य ना बनने पर उसके साथ मारपीट कर दी। बीजेपी के कार्यकर्ताओं देवगांव टोल प्लाजा पर एनएचएआई के ड्राइवर (Driver) के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं।