Young Woman Missing: मध्य प्रदेश के इंदौर से कटनी जा रही एक युवती लापता हो गई है. युवती की लास्ट लोकेशन बुधनी नर्मदापुरम के बीच नर्मदा ब्रिज के पास मिली है, उसकी तलाश जारी है. इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई सिविल जज की तैयारी कर रही 28 साल की युवती की 3 दिन से सर्चिंग जारी है. रविवार को युवती को ढूंढते हुए परिजन कटनी से नर्मदापुरम पहुंचे. #indorenews #katninews #breakingnews #madhyapradeshnews #missinggirl