राजधानी भोपाल (Bhopal) में 13 साल पहले बने बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) कॉरिडॉर् को हटाने का काउंट डाउन शुरू हो गया है. आज शनिवार रात से यह कॉरिडोर को टुकड़ों में हटाने का काम शुरू करेगा. यह काम सिर्फ रात के समय में किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम न हो. कॉरिडोर को हटाने के पहले बस स्टॉप को हटाकर उसका सामान ले जाया जाएगा, इसके बाद जालियां और सीमेंटेड बाउंड्री को तोड़ा जाएगा।इस प्रक्रिया के समय दोनों तरफ बेरिकेडिंग की जाएगी. अगले दो महीने में कॉरीडोर हटाकर सेंट्रल डिवाइडर का काम पूरा कर दिया जाएगा जिससे सभी वाहन मिक्स लेने में चलेंगे. इस संबंध में गत दिवस कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और वेंडर के साथ बैठक में पूरी जानकारी ली थी। इसमें कॉरीडोर को हटाने का प्लान पेश किया गया था। जिसको अंतिम रूप दिया गया.