ग्वालियर की बेटी वैष्णवी ने एक बार फिर न केवल मध्य प्रदेश, बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चयनित किया गया है। यह चयन उनके क्रिकेट करियर की एक बड़ी उपलब्धि है और उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है। वैष्णवी की इस सफलता ने न केवल ग्वालियर, बल्कि मध्य प्रदेश के खेल क्षेत्र को भी गर्व महसूस कराया है। उनके इस चयन से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है, और वे महिला क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित हैं।