छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछली सरकारों ने शराबबंदी (Prohibition of Alcohol) के कई वादे तो किए लेकिन शराबबंदी किया नहीं। लेकिन कांकेर जिले में 11 गांव वालों ने एक अनोखी पहल की है दरअसल गांव वालों ने सामूहिक रूप से फैसला किया है कि इन गांवों में शराब की बिक्री नहीं होगी। इन गांवों में शराब पीने पर भी पाबंदी है। गांव लोगों ने शराब बनाते लोगों का फोटो और वीडियो उपलब्ध कराने पर बाकायदा इमान की घोषणा की है। गांव वाले शराब तस्करी को रोकने के लिए रात में निगरानी भी करते हैं। इसके लिए गांव की महिलाओं ने जिम्मा उठा रखा है। महिलाएं रात में लाठी लेकर निकरती हैं और निगरानी करती हैं। हमारे संवाददाता नीरज तिवारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और इन गांव वालों से बातचीत की है।