Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का मरवाही का जंगल आग से भभक रहा है. इस आगजनी की वजह से भालू, लोमड़ी, हिरण और अन्य जीव खतरे में पड़ गए हैं. जंगलों में यह आग प्राकृतिक नहीं बल्कि स्थानीय वनवासियों द्वारा लगाई जा रही है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए वन विभाग का भी सिर दर्द काफी बढ़ गया है. #marwahi #chhattisgarhnews #breakingnews #fireinjungle #junglefire #jungle #marwahijunglefire #hindinews