बस्तर (Bastar) अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां का खान-पान, रहन-सहन बाकी जगहों से बिल्कुल अलग है. ऐसे में ठंड के समय में यहां एक मछली ऐसी भी है जो, देखने में बिल्कुल सांप के जैसी लगती है. लेकिन लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. ग्रामीणों का दावा है कि इस मछली में औषधीय गुण होते हैं... साथ ही इसे डुडूम, कोचिया, कोचेला नाम से भी जाना जाता है.