मुगलकालीन धरोहर अकबरी सराय, जिसे कभी "मुगलों का 5 स्टार होटल" कहा जाता था, आज बदहाली के दौर से गुजर रही है। यह ऐतिहासिक स्थल जो अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध था. अब देखरेख और रखरखाव की कमी के कारण खंडहर में तब्दील हो रहा है.