मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सड़क पर खुले जानवर प्रशासन के लिए लगातार परेशानी का कारण बनते जा रहें हैं. दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी सड़क पर मवेशियों (Cattle) का जमावड़ा रहता है जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है. शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर आवारा मवेशियों (Cattle) का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं. मुख्य सड़क पर मवेशियों (Cattle) का जमावड़ा के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है परंतु जेएआरडीसीएल (JARDCL)द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और मवेशियों का जमावड़ा हटने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी हो कि लोग अपने अपने घरों में पशु धन के रूप में मवेशियों का पालन करते आ रहे हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.