एमपी की बोर्ड परीक्षाओं से क्यों 'गायब' हुए हजारों छात्र?

  • 26:21
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2024
पांचवीं (5th) और आठवीं (8th) के बोर्ड की परीक्षा हो और 7 हजार से अधिक बच्चे पहले ही दिन अनुपस्थित हो जाएं, तो क्या कहेंगे।और क्या कहेंगे जब अनुपस्थिति का ये आंकड़ा सिर्फ दो जगहों का हो? जी हां, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सिर्फ सतना और मैहर में ही 7 हजार से अधिक बच्चे-बच्चियां पहले ही दिन परीक्षा देने नहीं आए।

संबंधित वीडियो